अफगानिस्तान के कोच बने जॉनथन ट्रॉट
अफगानिस्तान के कोच बने जॉनथन ट्रॉटSocial Media

अफगानिस्तान के कोच बने जॉनथन ट्रॉट

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉनथन ट्रॉट अफगानिस्तान के नए कोच नियुक्त किये गये हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि वह अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौरे से अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

काबुल। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉनथन ट्रॉट (Jonathan Trott) अफगानिस्तान के नए कोच नियुक्त किये गये हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने बताया कि वह अगस्त में होने वाले आयरलैंड दौरे से अपनी जिम्मेदारियां संभाल लेंगे जॉनथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने वर्ष 2009-15 के बीच इंग्लैंड के लिये 52 टेस्ट मैच खेलकर 44.08 की औसत से 3835 रन बनाये हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 226 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ नौ शतक और 19 अर्धशतक भी लगाये हैं।

जॉनथन ट्रॉट (Jonathan Trott) 68 एकदिवसीय मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने चार शतकों और 22 अर्धशतकों के साथ 51.25 की औसत से 2838 रन बनाये हैं। इंग्लिश बल्लेबाज जॉनथन ट्रॉट (Jonathan Trott) इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बैटिंग कोच और मेंटर रह चुके हैं। इसके अलावा वह 2021 टी20 विश्व कप के दौरान स्कॉटलैंड के परामर्शदाता का किरदार भी निभा चुके हैं।

जॉनथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने अफगानिस्तान का कोच चुने जाने के बाद कहा, ''मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे रोमांचक टीमों में से एक को संभालने का अवसर पाकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह एक टीम के रूप में उनके विकास के लिये महत्वपूर्ण साल होने वाला है।" अफगानिस्तान पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये अगस्त में आयरलैंड रवाना होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com