IPL 2023 : आर्चर की जगह जॉर्डन मुंबई में शामिल
IPL 2023 : आर्चर की जगह जॉर्डन मुंबई में शामिलSocial Media

IPL 2023 : आर्चर की जगह जॉर्डन मुंबई में शामिल

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन अपने हमवतन जोफ्रा आर्चर की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन के लिए मुंबई इंडियन्स में शामिल हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

मुंबई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन अपने हमवतन जोफ्रा आर्चर की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन के लिए मुंबई इंडियन्स में शामिल हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। मुंबई ने एक विज्ञप्ति में कहा, “क्रिस ने जोफ्रा आर्चर की जगह ली है, जिनकी रिकवरी और फिटनेस पर ईसीबी द्वारा नजर रखी जा रही है। जोफ्रा अपनी रिहैब प्रक्रिया पूरी करने के लिये स्वदेश लौटेंगे।” साल 2022 में आठ करोड़ रुपये की कीमत पर मुंबई में शामिल हुए आर्चर ने इस सत्र में पदार्पण किया लेकिन चोट के कारण वह सिर्फ पांच मैच ही खेल सके। उन्होंने इन मैचों में 95 की औसत और 9.5 की इकॉनमी दर से दो विकेट लिये।

दो करोड़ रुपये की कीमत पर मुंबई से जुड़े जॉर्डन पूर्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेल चुके हैं। उन्होंने 28 आईपीएल मैचों में 30.85 की औसत और 9.32 की इकॉनोमी दर से 27 विकेट लिये हैं। मुंबई वर्तमान में अंक तालिका में 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। उसे अपने बचे हुए लीग मैचों में आरसीबी, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद का सामना करना है।

दूसरी ओर, आर्चर अपनी रिहैब प्रक्रिया पूरी करने के लिये इंग्लैंड लौट गये हैं। उन्हें आरसीबी के खिलाफ खेले गये मुंबई के पहले मैच के बाद दाईं कोहनी में परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलने बेल्जियम गये थे। बेल्जियम से करीब तीन सप्ताह बाद लौटने पर आर्चर मुंबई के पिछले पांच में से चार मैचों में टीम का हिस्सा रहे थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आर्चर से संबंधित एक बयान में कहा, “आर्चर दाईं कोहनी की सर्जरी से उभर रहे हैं। उन्होंने हाल-फिलहाल में खेलते हुए अपनी परेशानी को इस उम्मीद के साथ नजरंदाज करना चाहा कि वह ठीक हो जायेगी, लेकिन यह चुनौतीपूर्ण रहा है। इसलिये सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि वह आराम और रिहैब प्रक्रिया के लिये इंग्लैंड लौटेंगे ताकि उन्हें पूरी तरह ठीक होने का मौका दिया जा सके।” उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड को आईपीएल के दो हफ्ते बाद पांच मैचों की एशेज़ टेस्ट श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी करनी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com