रोचक मुकाबले में आमने-सामने होंगे केरला-जमशेदपुर

रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के चौथे दौर के रोचक मुकाबले में बुधवार को केरला ब्लास्टर्स का सामना जमशेदपुर एफसी से होगा।
रोचक मुकाबले में आमने-सामने होंगे केरला-जमशेदपुर
रोचक मुकाबले में आमने-सामने होंगे केरला-जमशेदपुरSocial Media

पणजी। रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के चौथे दौर के रोचक मुकाबले में बुधवार को केरला ब्लास्टर्स का सामना जमशेदपुर एफसी से होगा। यह मैच बेनॉलिम मैदान पर खेला जाएगा। दिन के एक अन्य मुकाबले में रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स टीम एक और जीत हासिल करना चाहेगी लेकिन इसके लिए उसे नागोवा मैदान पर चेन्नइयन एफसी को दोयम साबित करना होगा।

केरला की टीम अपने शुरुआती तीन मैच जीत चुकी है और वह बेंगलुरू एफसी के साथ संयुक्त रूप से टेबल टॉपर है। दूसरी ओर, जमशेदपुर ने अपने पिछले मैच में एफसी गोवा को 5-1 से हराया था और इस कारण उसे हराने के लिए केरला को अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।

केरला के लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास कुछ बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी हैं। केरला की टीम ने चेन्नइयन के खिलाफ अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं किया था। गिवसन सिंह ने तो पेनल्टी भी मिस की थी। हालांकि इस टीम ने विंसी बारेटो के गोल की मदद से जीत हासिल की थी।

जमशेदपुर की टीम गोवा के खिलाफ बेहतरीन खेली थी। उसके लिए आयुष अधिकारी ने एक बार फिर बेहतरीन खेल दिखाया था और इस बार केरला को अधिकारी से सावधान रहना होगा लेकिन अगले मैच में अधिकारी खेलेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है क्योंकि चेन्नइयन के खिलाफ हुए मैच में अधिकारी को 57वें मिनट में मैदान से बाहर ले जाया गया था। केरला के खाते में तीन मैचों से नौ अंक हैं जबकि जमशेदपुर के खाते में तीन मैचों से सात अंक हैं।

सुबह होने वाले मैच में आरएफ यंग चैंप्स को मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ हुए मैच की तरह प्रदर्शन करना होगा। अराता इजुमी की टीम प्रतियोगिता में सबसे युवा है और इसने मुम्बई के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया था। खासतौर पर सानन मोहम्मद के खेल से सब प्रभावित दिखे थे। इनके अलावा गुलाब हिम बहादुर और राशिद सीके ने भी अच्छा खेल दिखाया था।

चेन्नइयन को अब तक अपनी पहली जीत की तलाश है। कोच सिलोफास एलेक्स की यह टीम पहले मैच में एफसी गोवा से मिली हार के बाद से सुधार के संकेत दे चुकी है। निकेत एन इस टीम की रक्षापंक्ति की घुरी बनकर सामने आए हैं जबकि सुफियान शेख अग्रिम पंक्ति में मजबूत दिख रहे हैं। आठ टीमों के टेबल में चेन्नइयन एक अंक के साथ सातवें स्थान पर हैं जबकि यंग चैंप्स चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस टीम ने भी अब तक तीन मैच खेले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com