रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे पीटरसन

छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 5 से 21 मार्च 2021 तक खेले जाने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में केविन पीटरसन इंग्लैंड लीजेंड्स का और खालिद महमूद बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम की कप्तानी करेंगे।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे पीटरसन
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे पीटरसनSocial Media

राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च 2021 तक खेले जाने वाली अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में केविन पीटरसन इंग्लैंड लीजेंड्स का और खालिद महमूद बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम की कप्तानी करेंगे।

मैथ्यू होगार्ड, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर और निक क्रॉम्पटन इंग्लैंड लीजेंड्स टीम के कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश लीजेंड्स में नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक और मोहम्मद रफीक जैसे दिग्गज शामिल हैं।

इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम का शुक्रवार 26 फरवरी को लंदन से दिल्ली के रास्ते रायपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। बांग्लादेश की टीम शनिवार 27 फरवरी को ढाका से कोलकाता होते हुए रायपुर पहुंचेगी।

केविन पीटरसन का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर:

कुल टेस्ट मैच - 104 (अर्धशतक - 35,शतक - 23,दोहरा शतक - 3,विकेट -10)

कुल एकदिवसीय मैच - 136 (अर्धशतक - 25,शतक - 9,दोहरा शतक - 0,विकेट - 7)

कुल T20 मैच - 37 (अर्धशतक - 7,शतक - 0,दोहरा शतक - 0,विकेट - 1)

केविन पीटरसन आईपीएल में:

कुल मैच - 36 (अर्धशतक - 4,शतक - 1,विकेट - 7)

टीमें :

इंग्लैंड लीजेंड्स : केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन, कबीर अल, साजिद महमूद, जेम्सट्रेडवेल, क्रिस शॉफिल्ड, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिडल।

बांग्लादेश लीजेंड्स : खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com