वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का इंतजार : खलील
वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का इंतजार : खलीलSocial Media

वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का इंतजार : खलील

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इस सीजन में पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में खेलने को लेकर उत्साह जताया है।

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2022 आईपीएल के अपने पांचवे मैच में फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगा, जो यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इस सीजन में पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में खेलने को लेकर उत्साह जताया है। उन्होंने शुक्रवार को एक बयान में कहा, '' वानखेड़े स्टेडियम में गेंद स्विंग करती है, इसलिए हम वहां खेलने का इंतजार कर रहे हैं। हम उत्साहित हैं और उम्मीद है कि हम परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए गेंद को अच्छी तरह स्विंग करा सकेंगे और विकेट ले सकेंगे।"

खलील ने बेंगलुरु की टीम के बारे में कहा, ''बेंगलुरु एक अच्छी टीम है और ऐसी टीम के खिलाफ खेलने में मजा आता है। यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है, क्योंकि उनके पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन मैं चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्साहित हूं।" दिल्ली के तेज गेंदबाज ने अगले मैच से पहले मिले लंबे ब्रेक को लेकर कहा, '' हमारी तैयारी बहुत अच्छी चल रही है। हमे लंबा ब्रेक मिला है। यह तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा रहा है, क्योंकि हमें और आराम की जरूरत है। हमने पिछले कुछ दिनों में स्विमिंग पूल में मजा लिया है और जिम में ट्रेनिंग सेशन किया है।

दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित :

आईपीएल 2022 सीजन में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। आईपीएल ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है। आईपीएल की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक फिलहाल दिल्ली कैपिल्टस की मेडिकल टीम फरहार्ट की कड़ी निगरानी कर रही है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा 2022 आईपीएल सीजन में कोरोना का यह पहला मामला है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि दिल्ली का कोई अन्य सदस्य फरहार्ट के संपर्क में आने से संक्रमित पाया गया है या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com