घरेलू क्रिकेट के किंग 'वसीम जाफर' का क्रिकेट से संन्यास

भारतीय क्रिकेट इतिहास में घरेलू क्रिकेट में सबसे शानदार रिकॉर्ड तोड़ने वाले बल्लेबाज वसीम जाफर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
घरेलू क्रिकेट के किंग 'वसीम जाफर' का क्रिकेट से संन्यास
घरेलू क्रिकेट के किंग 'वसीम जाफर' का क्रिकेट से संन्यासSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट इतिहास में घरेलू क्रिकेट में सबसे शानदार रिकॉर्ड तोड़ने वाले बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 42 वर्षीय वसीम जाफर अब क्रिकेट मैदान से दूरी बना रहे हैं, उन्होंने भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए भी योगदान दिया है, अंतरराष्ट्रीय टीम में आखिरी बार वह 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे। भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाजी संभालने वाले वसीम जाफर ने कहा कि, क्रिकेट के महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में रहना सम्मान की बात थी।

ताबड़तोड़ है घरेलू रिकॉर्ड

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) घरेलू क्रिकेट के किंग रहे हैं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। वसीम जाफर कुल 260 प्रथम श्रेणी मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 50.67 की औसत से 19410 रन बनाए हैं। इस लंबे कैरियर में उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक ठोके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 314 का रहा।

8 साल भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व

साल 2000 में उन्होंने भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम से क्रिकेट खेलना शुरू किया और 2008 तक खेला। उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 31 टेस्ट मैच और 2 वनडे मुकाबले खेले, उन्होंने टेस्ट मैचों में पांच शतक और 11 अर्द्धशतक सहित 1944 रन बनाए हैं।

रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में कुल 12038 रन बनाए हैं, ऐसा किसी और खिलाड़ी ने नहीं किया। इस सर्वश्रेष्ठ रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता में किसी भी खिलाड़ी ने 10 हजार रनों का आंकड़ा नहीं छुआ है।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से शुरुआत करने वाले वसीम जाफर ने साल 2015-16 में विदर्भ की ओर से खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने साल 2018 और 2019 में दो बार विदर्भ को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलवाने में बड़ा योगदान दिया।

आईपीएल में देंगे किंग्स इलेवन को कोचिंग

इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच के रूप में चुना गया है। जाफर की इस लंबी बल्लेबाजी इनिंग्स का तो जवाब नहीं था, लेकिन अब देखना यह है कि वे किस तरह किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों को कोचिंग देते हैं और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com