DC vs KKR: रनों की हुई बौछार, बना IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, जाने Records

विशाखापट्टनम में खेले गए DC vs KKR के मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 106 रनों से इस सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
DC vs KKR
DC vs KKR: रनों की हुई बौछार, बना IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, जाने रिकॉर्ड्सRE
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • 21 गेंदों में सुनील नरेन ने बनाया अर्धशतक।

  • KKR ने पॉवरप्ले में बनाए 88 रन।

  • चौथे ओवर में सुनील नरेन को मिला था जीवनदान।

IPL, DC vs KKR: विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम में खेले गए DC vs KKR के मुकाबले में कोलकाता की टीम ने 106 रनों से इस सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में धुंआधार 272 रन बना दिये। इसके सामने चेज करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में ही 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि इस दौरान मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने- 

बना IPL का दूसरा सबसे बड़ा टोटल

पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 272 रन बना दिये, जो कि IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इस ही सीजन में SRH vs MI के मुकाबले में हैदराबाद ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का टोटल खड़ा किया था। DC vs KKR मैच में सुनील नरेन (Sunil Narine) ने ओपनिंग करते हुए, महज 39 गेंदों में 85 रन बना दिये, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने 21 गेंदों में ही अपनी 50 पूरी कर ली थी। इसके अलावा युवा अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी 8 गेंदों में 26 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

IPL में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बनी KKR

DC vs KKR के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है। 7.3 ओवर यानी 43 बॉल में केकेआर की टीम ने 100 रन बना दिये। पावरप्ले (पहले 6 ओवर) में ही कोलकाता की टीम ने 88 रन बना दिये थे।

ऋषभ ने एक ओवर में बनाए 28 रन

दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उनके कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय फैंस को आकर्षित जरूर किया। 25 गेंदों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 55 रन बनाए। इस दौरान वेंक्टेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के ओवर में ही उन्होंने 28 रन जड़ दिये। इस ओवर में 4 चौके और दो छक्के आए।  हालांकि इसके अगले ही ओवर वे आउट हो गए।

दिल्ली ने सही DRS ना लेकर दिया जीवनदान

मैच में दिल्ली की हार की एक बड़ी वजह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का सही मौके पर DRS ना लेना बना। मैच के चौथे ओवर में इशांत शर्मा की गेंद सुनील नरेन (Sunil Narine) के बल्ले के करीब से ऋषभ पंत के दस्तानों में गई। इस समय उन्होंने DRS लेने में देरी कर दी। रिप्ले में पता चला कि गेंद नरेन के बल्ले से छूते हुए गई थी। इस समय नरेन सिर्फ 26 के स्कोर पर थे। अगर वे आउट हो जाते तो शायद दिल्ली मैच में वापिस आ जाती।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com