हार से GT की बढ़ी मुश्किलें, RCB की उम्मीदें बरकरार, आज नंबर-3 पर आ सकती है CSK

GT को हराकर 10वें से 7वें पायदान पर पहुंची RCB। विराट कोहली की ऑरेंज कैप, आज ऋतुराज गायकवाड़ के पास आ सकती है वापस।
हार से GT की बढ़ी मुश्किलें, RCB की उम्मीदें बरकरार
हार से GT की बढ़ी मुश्किलें, RCB की उम्मीदें बरकरारRaj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • विराट कोहली के पास फिर आई ऑरेंज कैप।

  • मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच।

  • आज PBKS vs CSK और MI vs SRH.

IPL, RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के मैच में जीत के बाद, आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बनी हुई है। जीत के बाद टीम 10वें से 7वें पायदान पर पहुंच गई है। जबकि 9वें नंबर पर पहुंची गुजरात की खराब रनरेट के कारण मुश्किलें बढ़ गई है। पंजाब के साथ होने वाले मुकाबले में आज CSK के पास टॉप-3 में आने का मौका है।

RCB vs GT के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम 19.3 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। इस स्कोर को चेज करने के लिए बेंगलुरु ने तेज तर्रार शुरुआत की। 5 ओवर में ही टीम ने 78 रन जोड़ लिए थे। छठे ओवर में फॉफ डू प्लेसिस के विकेट के बाद आरसीबी ने एक के बाद एक 6 विकेट खोए पर 14वें ओवर में ही आसान जीत जर्द की। प्लेसिस ने 64 (23), कोहली ने 42 (27) और दिनेश कार्तिक ने 21 (12) रन बनाए।

विराट कोहली को फिर मिली ऑरेंज कैप

मैच में 42 रन बनाकर, आरसीबी के विराट कोहली (Virat Kohli) ने फिर IPL में ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। 11 मैचों में उनके नाम 542 रन है। हालांकि आज चेन्नई के मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ अपने नाम ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं। इसके  अलावा मैच में ओपनर्स के विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

आज टॉप-3 में आ सकती है CSK

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का आज धर्मशाला में पंजाब किंग्स से मुकाबला है। टीम पंजाब से ही अपना पिछला मुकाबले हारी थी। आज अगर चेन्नई जीत जाती है, तो 12 अंक और ज्यादा रन रेट के कारण पॉइंट्स टेबल पर SRH और LSG के ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच सकती है। हालांकि अगर दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI) से जीत जाती है, तो 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ जाएगी। अगर पंजाब जीतती है, तो उसकी क्वालिफिकेशन की उम्मीदें बढ़ जाएगी। 

PBKS vs CSK
PBKS vs CSK Raj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com