वेस्टइंडीज टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे कोहली, चहल व बुमराह
वेस्टइंडीज टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे कोहली, चहल व बुमराहSocial Media

वेस्टइंडीज टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे कोहली, चहल व बुमराह

बीसीसीआई ने गुरुवार को इस महीने के अंत में कैरेबियन में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

मुंबई। बीसीसीआई ने गुरुवार को इस महीने के अंत में कैरेबियन में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कुलदीप यादव व रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है, जबकि टीम में विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं किया हैं। 18 सदस्यीय भारतीय दल की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। केएल राहुल को दल में जगह दी गई है, लेकिन इससे पहले उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध आखिरी बार टी20 टीम का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन की इस प्रारूप में वापसी हुई है। उनके अलावा स्पिन गेंदबाजी का भार कुलदीप यादव फिटनेस साबित करने के बाद, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगा।

वनडे सीरीज से आराम मिलने के बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलेंगे। कोहली आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं। इंग्लैंड सीरीज से पहले रोहित ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली का समर्थन किया था। विशेषज्ञों द्वारा कोहली को टीम से बाहर करने की बातों पर रोहित ने कहा था, मैं नहीं जानता ये विशेषज्ञ हैं कौन। मुझे तो यह भी नहीं पता कि उन्हें विशेषज्ञ क्यों कहा जाता है। वह बाहर से सब कुछ देख रहे हैं, उन्हें नहीं पता अंदर क्या चल रहा है। हम एक टीम गठित कर रहे हैं जिसमें बहुत सोच-विचार की आवश्यकता होती है। खिलाड़ियों का समर्थन किया जाता है और उन्हें मौके दिए जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com