कृष्णप्पा गौतम बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

कर्नाटक के आफ स्पिन आलराउंडर कृष्णप्पा गौतम आईपीएल 14 की नीलामी में गुरुवार को आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।
कृष्णप्पा गौतम बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
कृष्णप्पा गौतम बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ीSocial Media

राज एक्सप्रेस। कर्नाटक के आफ स्पिन आलराउंडर कृष्णप्पा गौतम आईपीएल 14 की नीलामी में गुरुवार को आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। 32 वर्षीय गौतम का आधार मूल्य 20 लाख रुपए था और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स ने गौतम को 9.25 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कीमत पर खरीद लिया है (कृष्णप्पा गौतम इससे पहले आईपीएल में राजस्थान और मुंबई इंडियंस की टीम्स में रह चुके है)। गौतम ने अब तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है और उन्होंने टी-20 मुकाबलों में 62 मैचों में 594 रन बनाने के अलावा 41 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 14 की नीलामी इस बार कई भारतीय खिलाड़ियों को रास आई। मुंबई के बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज शिवम दुबे का आधार मूल्य 50 लाख था और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपऐ की कीमत पर खरीदा। तमिलनाडु के आफ स्पिनर शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपए था। चेतन सकारिया एक और ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें 1.20 करोड़ रुपए की कीमत में राजस्थान टीम ने खरीदा।

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आखिर आईपीएल में कीमत मिल ही गई। पुजारा 2014 में पंजाब की तरफ से खेलने के बाद अब आईपीएल में लौटेंगे। चेन्नई ने उन्हें उनके 50 लाख रुपए के आधार मूल्य पर ही खरीद लिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com