साहा के बैकअप के रूप में टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे केएस भरत

आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
साहा के बैकअप के रूप में टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे केएस भरत
साहा के बैकअप के रूप में टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे केएस भरतSocial Media

राज एक्सप्रेस। आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है जो आईपीएल 14 के दौरान बायो-बबल में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जानकारी के मुताबिक साहा हाल ही में कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है, इसलिए भरत को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में चुना गया है। इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की संख्या अब पांच हो गई है। उनसे पहले अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवसवाला स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हैं। केएस भरत इससे पहले भी कई मौकों पर स्टैंडबाय के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं।

27 साल के केएस भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। भरत ने अब तक 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 37.24 के औसत से 4283 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल हैं। प्रथम श्रेणी मैचों में उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 308 रन है। भरत ने 51 लिस्ट ए मैचों में 28.14 की औसत से 1351 रन बनाए हैं। लिस्ट ए करियर में उनके नाम तीन शतक और पांच अर्धशतक हैं। भरत ने 48 टी-20 मुकाबलों में 730 रन भी बनाए हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम दो जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहां उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड से सामना होगा। 18-22 जून तक साउथैम्प्टन में डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ट्रेंट ब्रिज में चार अगस्त को टेस्ट सीरीज शुरू होगी। दूसरा मैच लॉर्ड्स में 12 अगस्त, तीसरा 25 अगस्त से लीड्स, चौथा टेस्ट दो सितंबर को लंदन के ओवल मैदान पर और पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com