एशिया कप के लिये अंतरिम कोच बने लक्ष्मण
एशिया कप के लिये अंतरिम कोच बने लक्ष्मणSocial Media

एशिया कप के लिये अंतरिम कोच बने लक्ष्मण

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में एशिया कप 2022 के लिये भारत के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।

मुंबई। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिये भारत के अंतरिम मुख्य कोच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को यह जानकारी दी है। भारतीय टीम के स्थायी कोच राहुल द्रविड़ का मंगलवार को किया गया कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था, जिसके बाद वह टीम के साथ एशिया कप (Asia Cup) के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना नहीं हो सके थे।

जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, जिम्बाब्वे में हुई एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम के साथ सफर करने वाले वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम का कार्यभार संभालेंगे। राहुल द्रविड़ एक बार कोरोना मुक्त होने और बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा मंजूरी मिलने के बाद टीम में शामिल हो जाएंगे। वीवीएस लक्ष्मण हरारे से यात्रा करके उप-कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान सहित दुबई में टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

रिजर्व खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com