LSG vs GT: गुजरात को पहली बार हराने की कोशिश में उतरेगी लखनऊ

लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच रविवार शाम मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा।
LSG vs GT: गुजरात को पहली बार हराने की कोशिश में उतरेगी लखनऊ
LSG vs GT: गुजरात को पहली बार हराने की कोशिश में उतरेगी लखनऊRE
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

गुजरात (GT) से कभी नहीं जीती है लखनऊ (LSG)।

GT पिछला मुकाबला हारकर, LSG दो मुकाबले जीतकर आई।

IPL, LSG vs GT: रविवार को IPL के दो मुकाबले होने हैं। पहला मुकाबला MI vs DC के बीच होगा। इसके बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच रविवार शाम मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। IPL की दो सबसे नई टीमों के बीच रविवार शाम को होने वाला ये मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। लखनऊ लगातार दो मुकाबले जीत कर आ रही है और गुजरात ने अपना पिछला मुकाबले घर पर हारा था।

LSG vs GT हेड-टू-हेड

लखनऊ और गुजरात की टीमों का अभी तक IPL में 4 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें से एक भी मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के नाम नहीं रहा। चारों मुकाबलों में गुजरात टाइटंस की टीम ने ही जीत दर्ज की है। ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर होने वाले इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स पहली बार गुजरात टाइटंस को हराने के इरादे से उतरेगी। IPL के इस सीजन में दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी है। लखनऊ और गुजरात दोनों के ही अंकतालिका में 4 अंक है। हालांकि गुजरात ने 4 मैचों में ये अंक हासिल किये हैं, जबकि लखनऊ ने 3 मैचों में।

मयंक यादव पर होगी नजर

लखनऊ की टीम में इस वक्त जिस खिलाड़ी पर सबकी नजरें है, वे है मयंक यादव। मयंक ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में 3-3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 155+ किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक के अभी से टी-20 विश्व कप में खेलने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अगर कुछ और मुकाबलों में मयंक ऐसे ही प्रभावित करते हैं, तो उनकी टी-20 विश्व कप में जगह पक्की हो सकती है। गुजरात के लिए भी यह खिलाड़ी मैच में चुनौती पैदा कर सकता है।

LSG vs GT पिच रिपोर्ट

लखनऊ के मैदान में स्पिन फ्रेंडली पिच देखने को मिलती है। पिछले साल इस मैदान में बहुत लो स्कोरिंग मुकाबले हुए थे। हालांकि इस बार पिच बेहतर है। यहां पिछले मैच में लखनऊ ने 199 रन बनाए थे। युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने उस मैच में 3 विकेट लिये थे। इस बार इकाना स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अपना जौहर दिखाने का मौका है। ऐसे में जो बेहतर क्रिकेट खेलेगा, उसकी यहां जीत होगी। हालांकि बल्लेबाजों को यहां ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

LSG vs GT संभावित-11

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मयंक यादव, यश ठाकुर। 

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजाई, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, उमेश यादव। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com