RCB vs LSG: घर में जीत की तलाश में होगी RCB, के एल राहुल का खेलना तय नहीं

आज IPL 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स (RCB vs LSG) के बीच बेंगलुरु के मैदान में खेला जाना है।
RCB vs LSG: घर में जीत की तलाश में होगी RCB, के एल राहुल का खेलना तय नहीं
RCB vs LSG: घर में जीत की तलाश में होगी RCB, के एल राहुल का खेलना तय नहींRE
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • दोनों टीमों के बीच हुए 4 मुकाबलों में से 3 बेंगलुरु ने जीते।

  • बेंगलुरु में अपना पिछला मुकाबले हार चुकी है RCB।

IPL, RCB vs LSG: आज IPL 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स (RCB vs LSG) के बीच बेंगलुरु के मैदान में खेला जाना है। बेंगलुरु की टीम अपना पिछला मुकाबला इस ही मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स से हार चुकी है। जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पंजाब किंग्स से एक शानदार मुकाबला जीतकर आई है। पॉइंट्स टेबल पर दोनों ही टीमों के समान अंक है।

RCB vs LSG हेड-टू-हेड

लखनऊ और बेंगलुरु के बीच IPL में अब तक 4 मुकाबले हुए है। इनमें बेंगलुरु की टीम का पलड़ा भारी रहा है। 4 में से 3 मुकाबले RCB ने जीते हैं। 1 मैच LSG के नाम रहा है। हालांकि यह मैच लखनऊ ने बेंगलुरू के ही मैदान में जीता था। आज के मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के खेलने पर संशय बना हुआ है। चोट के कारण वे पिछले मैच में फील्डिंग करने नहीं आए थे। राहुल ने इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करी थी। निकोलस पूरन उनकी जगह कप्तान थे। इस मैच में भी पूरन ही कप्तानी कर सकते हैं।

मयंक यादव पर होगी नजर

पंजाब बनाम लखनऊ के मुकाबले के बाद मयंक यादव का नाम क्रिकेट फैंस की जुबान पर आ गया है। इस मैच में मयंक यादव ने तीन अहम विकेट लिये, जिसमें सेट जॉनी बेयरस्टो का विकेट भी शामिल था। 21 साल के मयंक ने इस IPL सीजन की सबसे तेज गेंद 155.8 km/hr की रफ्तार से फेकी। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन देखने लायक होगा।  

पिच रिपोर्ट

मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है। RCB ने यहां सबसे हाईएस्ट स्कोर 263 रनों का बनाया है। हालांकि यहां हुए RCB के पिछले मुकाबले में टीम ने 182 रन बनाए थे। इस स्कोर को कोलकाता ने आसानी से 16.5 ओवर में चेज़ कर लिया था। इस मैदान पर हुए IPL के 90 मैचों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 37 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 49 मैच जीते हैं।  

संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB): विराट कोहली, रजत पाटीदार, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ/लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।

लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG): क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (कप्तान),आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव और यश ठाकुर।

इंपैक्ट प्लेयर: के एल राहुल। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com