Ranji Trophy : मजूमदार और मनोज तिवारी में बंगाल को दिलाई जीत
Ranji Trophy : मजूमदार और मनोज तिवारी में बंगाल को दिलाई जीतSocial Media

Ranji Trophy : मजूमदार और मनोज तिवारी ने बंगाल को दिलाई जीत

चोटिल अनुष्टप मजूमदार (83) और कप्तान मनोज तिवारी (60 नाबाद) के बीच 97 रन की साझेदारी की बदौलत बंगाल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हरा कर छह अंक अर्जित किए।

कोलकाता। चोटिल अनुष्टप मजूमदार (83) और कप्तान मनोज तिवारी (60 नाबाद) के बीच 97 रन की साझेदारी की बदौलत बंगाल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हरा कर छह अंक अर्जित किए। बंगाल के लिए पहली पारी में चौथी बार प्रथम श्रेणी में पांच विकेट और दूसरी पारी में दो विकेट लेने वाले इशान पोरेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। ईडन गार्डेन पर अनुष्टप ने पहले कौशिक घोष (69) के साथ टीम के लिये 95 रन जोड़े, जबकि बाद में कप्तान मनोज तिवारी के साथ शानदार 97 रन की भागीदारी निभा कर अपनी टीम के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

रिंकू सिंह की गेंद पर अक्शदीप नाथ के हाथों आउट होने से पहले अनुष्टप 170 गेंद खेल कर दस चौके लगा चुके थे। यूपी की ओर से शिवम मावी ने दो विकेट चटकाये, जबकि रिंकू और अंकित राजपूत के खाते में एक - एक विकेट आया। इससे पहले उत्तर प्रदेश के पहले पारी में 198 रन के जवाब में बंगाल की पहली पारी 169 रन पर सिमट गयी थी। 29 रन की लीड के साथ यूपी ने दूसरी पारी में 227 रन बनाये और बंगाल को जीत के लिए 257 रन का लक्ष्य दिया जिसे बंगाल ने चार विकेट खोकर 259 रन बना कर हासिल कर लिया।

महाराष्ट्र ने दिल्ली को नौ विकेट से हराया :

अशाय पालकर के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ नौ विकेट से सीधी जीत दर्ज की। पुणे में खेले गये मैच में दिल्ली ने पहली पारी में 191 रन बनाये, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने मैन आफ द मैच अशाय (100) और अजीम काजी (124) के शतकों की मदद से पहली पारी में 324 रन बनाकर 133 रन की लीड हासिल की। जवाब में दिल्ली ने दूसरी पारी में 310 रन बनाये और महाराष्ट्र को जीतने के लिये 178 रन का लक्ष्य दिया, जिसे महाराष्ट्र के खिलाडियों ने एक विकेट के नुकसान पर 180 रन बना कर हासिल कर लिया।

मुबंई ने आंध्र प्रदेश को हराया :

मुबंई ने ग्रुप बी के मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल की। मेजबान आंध्र ने पहली पारी में 238 रन बनाये, जिसके जवाब में मुबंई ने 331 रन ठोके। दूसरी पारी में आंध्र का प्रदर्शन फीका रहा और पूरी टीम 131 रन पर ढेर हो गयी वहीं मुबंई ने एक विकेट पर 40 रन बना कर आसान जीत हासिल कर ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com