मांधना, रॉड्रिग्स, ऋचा और दीप्ति ने जड़े अर्धशतक
मांधना, रॉड्रिग्स, ऋचा और दीप्ति ने जड़े अर्धशतकSocial Media

टेस्ट मैच के दूसरे दिन मांधना, रॉड्रिग्स, ऋचा और दीप्ति ने जड़े अर्धशतक

भारतीय महिला टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में सात विकेट पर 376 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त ले ली है।

हाइलाइट्स :

  • टेस्ट मैच 2023।

  • ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला।

  • मांधना, रॉड्रिग्स, ऋचा और दीप्ति ने जड़े अर्धशतक।

मुम्बई। स्मृति मांधना 74 रन ,जेमिमाह रॉड्रिग्स 73 रन , ऋचा घोष 52 रन और दीप्ति शर्मा के नाबाद 70 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में सात विकेट पर 376 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त ले ली है।

इससे पहले आज सुबह भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 98 रन से आगे खेलना शुरु किया। स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ने संभल कर खेलते हुए स्कोर को 140 रन तक पहुंचाया। इसी दौरान 36वें ओवर में एश्ले गार्डनर ने स्नेह राणा नौ रन को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद 39वें ओवर में स्मृति मंधाना रन आउट हो गईं। मंधाना ने 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

इसके बाद जेमिमाह रोड्रिगेज और रिचा घोष ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। भारत का चौथ विकेट रिचा ने 52 रन के रूप में गिरा। कप्तान हरमनप्रीत कौर शून्य और यास्तिका भाटिया एक रन बनाकर आउट हुई। जेमिमाह ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 73 रन बनाए। उन्हें 79वें ओवर में गार्डनर ने कैच आउट कराया।

दीप्ती शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने शानदार बल्लेबाजी की और आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड नाबाद 102 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने सात विकेट पर 376 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दीप्ती 70 और पूजा 33 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ओर से से एश्ले गार्डनर ने चार विकेट लिये। किम गर्थ और जेस जोनासेन ने 1-1 विकेट मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com