खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय कोचिंग देने के लिए प्रतिबद्ध
खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय कोचिंग देने के लिए प्रतिबद्धSocial Media

खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय कोचिंग देने के लिए प्रतिबद्ध : मनोज सिन्हा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दोहराया कि सरकार खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं और विश्व स्तरीय कोचिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता है।

जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दोहराया कि सरकार खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं और विश्व स्तरीय कोचिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता है। एलजी रोलिंग ट्रॉफी के समापन दिवस पर खिलाड़ियों और विजेता टीम को बधाई देते हुये सिन्हा ने कहा कि रोलिंग ट्रॉफी मिशन यूथ की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य खेल संस्कृति की जड़ों को मजबूत करना है। टूर्नामेंट ने हमारे खिलाड़ियों को मैदान पर उत्कृष्टता प्रदर्शित करने में सक्षम बनाया और गर्व, सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा दिया। खिलाड़ियों ने खेल के मैदान पर अपने कौशल और धीरज से युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है, खेल की आवश्यक भावना को नवीनीकृत किया है और इस टूर्नामेंट को वास्तव में यादगार बना दिया है।

उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने दूर-दराज के क्षेत्रों में खिलाड़ियों के लिए नए बुनियादी ढांचे बनाए हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गांवों में रहने वाले युवाओं को आधुनिक सुविधाएं और सलाह मिले। जीवंत खेल संस्कृति की कुंजी टैलेंट हंट, मेंटरिंग और उपयुक्त मंच के प्रभावी संयोजन में निहित है। न केवल हम अपनी खेल संस्कृति को युवा प्रतिभाओं की एक स्थिर धारा के साथ खिलाना चाहते हैं, बल्कि हम अपने युवाओं में खेल उत्कृष्टता और कौशल भी विकसित करना चाहते हैं।

उपराज्यपाल ने कहा कि इस साल पूरे केंद्र शासित प्रदेश में जेकेआईडीएफसी के तहत 104 परियोजनाएं और कैपेक्स के तहत 117 परियोजनाएं पूरी की गई हैं। पिछले एक साल में 60 लाख से ज्यादा बच्चों और युवाओं ने खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया। उपराज्यपाल ने कहा कि जिम्नास्टिक, जूडो, फुटबॉल, क्रिकेट जैसे कई विषयों में, हमने प्रतिभाओं की पहचान करने और उनका पोषण करने के लिए अकादमियों की स्थापना की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com