टी-20 विश्वकप में मैथ्यू हेडन होंगे पाकिस्तान टीम के मेंटर
टी-20 विश्वकप में मैथ्यू हेडन होंगे पाकिस्तान टीम के मेंटरSocial Media

टी-20 विश्वकप में मैथ्यू हेडन होंगे पाकिस्तान टीम के मेंटर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन आईसीसी टी-20 विश्वकप में लगातार दूसरी बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर की भूमिका निभायेंगे।

लाहौर। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन आईसीसी टी-20 विश्वकप में लगातार दूसरी बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर की भूमिका निभायेंगे। हेडन इससे पहले 2021 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान के मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं, जहां पाक टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने कहा, टीम में हेडन को मेंटर के तौर पर बरकरार रखने का फैसला किया है। उन्होंने आईसीसी टी-20 विश्वकप 2021 में भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामीबिया के खिलाफ जीत अर्जित करके पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में प्रभावी भूमिका अदा की थी। हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिसबेन में पाकिस्तानी टीम से भी जुड़ेंगे। इसी दिन पाक टीम क्राइस्टचर्च से बांग्लादेश और मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल कर ब्रिसबेन पहुंचेगी।

हेडन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तानी स्कावड में दोबारा नियुक्त होने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। फिर से संस्कृति में शामिल होने और एक राष्ट्र, एक जुनून की भावना को महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकता। मैंने टी-20 एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के लाजवाब प्रदर्शन को देखा कि किस तरह से टीम ने रविवार को भारत पर शानदार जीत हासिल की। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेगी। गेंद और बल्ले से आस्ट्रेलिया की परिस्थितियां वास्तव में टीम के अनुकूल होंगी। मुझे यकीन है कि टीम पिछले साल यूएई में किये गये प्रदर्शन को बरकारार रखेगी। विश्वकप से पहले बाबर आजम की टीम इंग्लैंड और आफगानिस्तान के खिलाफ दो वार्म अप मैच खेलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com