अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के कारण मैथ्यू वेड को मिली फटकार
अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के कारण मैथ्यू वेड को मिली फटकारSocial Media

अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के कारण मैथ्यू वेड को मिली फटकार

अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के कारण मैच रेफरी ने मैथ्यू वेड को औपचारिक रूप से फटकार लगाई है।

मुम्बई। अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के कारण मैच रेफरी ने मैथ्यू वेड को औपचारिक रूप से फटकार लगाई है। गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को हुए मैच में मैथ्यू वेड हमवतन ग्लेन मैक्सवेल की एंगल से अंदर आती एक गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। हालांकि वेड को विश्वास था कि गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले के अंदरूनी किनारे से लग कर गई है, इसलिए उन्होंने रिव्यू भी लिया। रिप्ले में भी ऐसा लगा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लेकर अपनी दिशा बदली है, लेकिन अल्ट्रा एज में ऐसा कुछ नहीं दिखा।

कॉमेंटेटर मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्वान और साइमन डूल भी इस निर्णय को लेकर आश्चर्यचकित थे। उन्हें भी सीधे आंखों और फिर बार-बार रिप्ले देखने से यह लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को जरूर छुआ है। वेड इस निर्णय से भौचक्का थे। वह सिर हिलाते हुए पवेलियन वापस पहुंचे। ड्रेसिंग रूम में उन्होंने बल्ला और हेल्मेट फेंक अपनी नाराजगी जाहिर की। मैच के बाद रेफरी ने उन्हें आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के धारा 2.5 के तहत लेवल-1 का दोषी माना है और उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। वेड ने भी अपने दोष को मान कर सजा स्वीकार कर ली है।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, बहुत हल्का किनारा था और यह बड़ी स्क्रीन पर ठीक से दिख भी नहीं रहा था। अगर तकनीक इसमें हमारी मदद नहीं कर रही है तो हमें नहीं पता कि और कौन मदद कर सकता है। आप इसमें किसी को दोषी भी नहीं ठहरा सकते हो। हालांकि यही तकनीक अधिकतर समय बहुत अच्छे ढंग से काम करती है। इस मैच में गुजरात को आठ विकेट से बड़ी हार मिली। हालांकि वह पहले ही शीर्ष दो में जगह बना चुके हैं और उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम दो मौके मिलेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com