मोदी ने सैफ चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी
मोदी ने सैफ चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दीSocial Media

मोदी ने सैफ चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड नौंवी बार सैफ चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय फुटबॉल टीम को बुधवार को बधाई दी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड नौंवी बार सैफ चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय फुटबॉल टीम को बुधवार को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “भारत एक बार फिर चैंपियन बना! ब्लू टाइगर्स ने सैफ चैंपियनशिप 2023 में सर्वोच्च स्थान हासिल किया! हमारे खिलाड़ियों को बधाई।” ट्वीट में कहा गया, "इन एथलीटों के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता से संचालित भारतीय टीम की उल्लेखनीय यात्रा, आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी।" इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भारतीय टीम को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “सैफ चैंपियनशिप खिताब 2023 जीतने के लिये भारतीय फुटबॉल टीम को बधाई। उन्होंने कुवैत को हराकर नौ बार इसे जीतने का रिकॉर्ड बनाया! हमारे विजयी खिलाड़ियों को बधाई।”

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, “हमने एक बार फिर कर दिखाया! फाइनल में कुवैत के साथ इतने रोमांचक मुकाबले में धैर्य बनाए रखने और शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड आठवीं बार सैफ चैंपियनशिप जीतने के लिये ब्लू टाइगर्स को बधाई। आपकी जीत पर रोमांचित हूं, चमकते रहिए!”

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में भारतीय टीम ने पेनल्टी पर कुवैत को 5-4 से हराकर नौंवी बार दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) चैंपियनशिप जीती।अब तक की सबसे बड़ी और सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी सैफ चैंपियनशिप के शिखर मुकाबले में 120 मिनट खत्म होने के बाद खेल 1-1 पर समाप्त हुआ, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में गुरप्रीत सिंह संधू के विजयी बचाव ने भारत को नौंवा उपमहाद्वीप खिताब जिताया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com