कोरोना संक्रमित हुए मोहम्मद शमी, टी20 सीरीज से बाहर
कोरोना संक्रमित हुए मोहम्मद शमी, टी20 सीरीज से बाहरSyed Dabeer Hussain - RE

कोरोना संक्रमित हुए मोहम्मद शमी, टी20 सीरीज से बाहर

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं।

मुंबई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने रविवार को बताया कि चयनकर्ता समिति ने उमेश यादव को मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में शामिल किया है। सूत्रों के अनुसार मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित होने के कारण 20 सितंबर को होने वाले पहले टी20 मैच के लिए मोहाली नहीं पहुंचे थे।

बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के संबंधित अधिकारियों को यह जानकारी शनिवार, 17 सितंबर को मिली थी। मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में आये उमेश हाल ही में लंदन से भारत आये हैं। उमेश मिडलसेक्स की ओर से काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे थे, लेकिन मांसपेशियों की चोट के कारण वह बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब के लिए स्वदेश लौटे थे। काउंटी ने 17 सितंबर को एक बयान में कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ रिहैब के लिए भारत आये उमेश चार दिवसीय मैच में आवश्यक कार्यभार को संभालने के लिए पर्याप्त रूप से स्वस्थ नहीं हुए थे,इसलिए आगे काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

34 वर्षीय उमेश ने अपना पिछला एकदिवसीय मैच अक्टूबर 2018 में, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2019 में खेला था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 20 सितंबर को मोहाली में शुरू होगी। इसके अलावा एक मैच 23 सितंबर को नागपुर में और एक मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com