मोमिनुल हक ने बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया
मोमिनुल हक ने बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दियाSocial Media

मोमिनुल हक ने बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद मोमिनुल हक ने बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है।

ढाका। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद मोमिनुल हक ने बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है। अक्टूबर 2019 के बाद से बांग्लादेश की टेस्ट टीम का नेतृत्व कर रहे मोमिनुल के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर कप्तानी का दबाव पड़ रहा था, जिस कारण वह बल्ले से संघर्ष कर रहे थे। 2022 में खेले गए छह मैचों में 16.20 के औसत से उन्होंने 162 रन बनाए थे। मोमिनुल के नेतृत्व में बांग्लादेश ने कुल मिलाकर सिर्फ तीन टेस्ट जीते, 12 हारे और दो टेस्ट ड्रॉ रहे।

मोमिनुल ने कहा ''जब आप अच्छा खेलते हैं, भले ही टीम जीत नहीं पाती है, फिर भी आप टीम को प्रेरित करने की स्थिति में होते हैं। मुझे लगा कि जब मैं स्कोर नहीं कर रहा हूं और टीम जीत नहीं रही है तो टीम की कप्तानी करना कठिन है। मुझे लगता है कि कप्तानी छोड़ने का यह सबसे अच्छा समय है, और मुझे अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। यह एक कठिन निर्णय नहीं था। एक कप्तान को योगदान देना पड़ता है, नहीं तो इससे बहुत दबाव पड़ता है। बोर्ड अध्यक्ष ने मुझे कप्तान बने रहने के लिए कहा लेकिन मैं कप्तान नहीं रहना चाहता।''

हालांकि बांग्लादेश ने 2022 की शुरुआत माउंट मॉन्गानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के साथ की, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के हाथों उन्हें अपने अगले पांच टेस्ट में से चार में हार का सामना करना पड़ा। समझा जाता है कि पिछले हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद मोमिनुल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। मोमिनुल की जगह लेने के लिए शाकिब अल हसन के नाम पर विचार किया जा रहा है, लेकिन एक पूर्णकालिक कप्तान का नाम अभी तय नहीं किया गया है।

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, ''मैं मोमिनुल की कप्तानी के बारे में चिंतित नहीं हूं। मैंने कोचों से भी सुना वह रन नहीं बना पा रहा है, जो हमेशा एक बल्लेबाज के लिए चिंता का विषय होता है। मोमिनुल मानसिक संकट से गुजर रहा है। मैंने उसे ढाका टेस्ट के तुरंत बाद बताया कि हमें उस पर विश्वास है।'' उन्होंने आगे कहा ''मैंने यह भी सुना है कि टेस्ट कप्तानी के लिए शाकिब का नाम चर्चा में है। शाकिब तीनों प्रारूपों में पहले कप्तानी कर चुका है, लेकिन अब मुझे यह जानना होगा कि क्या वह इसके लिए उपलब्ध हैं। जब वह कप्तान होंगे तो वह अपनी उपलब्धता के बारे में अंतिम समय में निर्णय ले सकते हैं। हमें पहले उसके साथ चर्चा करनी होगी। अन्य नामों पर भी चर्चा हो रही है। हमें एक सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। हम किसी को भी कप्तान नहीं बना सकते।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com