नडाल ने जीत के साथ मनाया 35वां जन्मदिन,केई और पाव्ल्युचेन्कोवा चौथे दौर में

क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह, 13 बार के चैंपियन और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने अपना 35वां जन्मदिन फ्रांस के रिचर्ड गास्के को लगातार सेटों में 6-0, 7-5, 6-2 से हराकर मनाया।
नडाल ने जीत के साथ मनाया 35वां जन्मदिन,केई और पाव्ल्युचेन्कोवा चौथे दौर में
नडाल ने जीत के साथ मनाया 35वां जन्मदिन,केई और पाव्ल्युचेन्कोवा चौथे दौर मेंSocial Media

राज एक्सप्रेस। क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह, 13 बार के चैंपियन और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने अपना 35वां जन्मदिन गुरूवार को फ्रांस के रिचर्ड गास्के को लगातार सेटों में 6-0, 7-5, 6-2 से हराकर मनाया और इस जीत के साथ वह वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए जबकि 31वीं सीड रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेन्कोवा और केई निशिकोरी ने आज अपने अपने मुकाबले जीतकर चौथे दौर में जगह बना ली।

नडाल ने इस जीत से गास्के के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 17-0 कर लिया है। गास्के की हार के बाद अब कोई फ्रांसिसी खिलाड़ी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में मुकाबला करने के लिए नहीं रह गया है। चार बार के गत चैंपियन नडाल ने पहले सेट में अपनी क्लास दिखाते हुए गास्के को एक भी गेम जीतने का मौका नहीं दिया। गास्के ने दूसरे सेट में अपने खेल में सुधार किया और नडाल के सामने चुनौती पेश की। गास्के ने मैच में अपना पहला ब्रेक हासिल कर स्कोर 3-5 कर दिया। लेकिन नडाल ने 12वें गेम में फोरहैंड विनर्स लगाते हुए गास्के की सर्विस भंग कर दूसरा सेट 7-5 से जीत लिया।

तीसरी सीड खिलाड़ी ने तीसरे सेट में अपना दबदबा दिखाया और मैच के आखिरी चार गेम लगातार जीतकर मैच दो घंटे 16 मिनट में निपटा दिया। तीसरे राउंड में नडाल का मुकाबला ब्रिटेन के कैमरून नोरी से होगा जिन्होंने लॉयड हैरिस को 4-6, 6-3, 6-3, 6-2. से पराजित किया।

महिला वर्ग के एक बड़े उलटफेर में पाव्ल्युचेन्कोवा ने तीसरी सीड बेलारूस की अरन्या सबालेंका को तीन सेटों में 6-4, 2-6, 6-0 से शिकस्त देकर चौथे दौर में जगह बना ली जबकि निशिकोरी ने स्विट्जरलैंड के हेनरी लॉक्सोनेन के पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में रिटायर होने से ज्यादा संघर्ष किये बिना चौथे दौर में स्थान बना लिया। लॉक्सोनेन ने जब 58 मिनट में पहला सेट 5-7 से हारने के बाद मैच छोड़ा तो निशिकोरी को अगले दौर में प्रवेश मिल गया।

इस बीच अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस ने 27वीं सीड इटली के फाबियो फोग्निनि को दो घंटे छह मिनट में 6-4, 6-1, 6-3 से हराकर चौथे दौर में स्थान बना लिया। महिलाओं में 15वीं सीड बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने 23वीं सीड अमेरिका की मेडिसन कीज को मात्र 70 मिनट में 6-2, 6-2 से पराजित कर चौथे दौर में जगह बना ली।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com