नरेंद्र क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, गोविंद और दीपक भी आगे बढ़े
नरेंद्र क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, गोविंद और दीपक भी आगे बढ़ेSocial Media

नरेंद्र क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, गोविंद और दीपक भी आगे बढ़े

भारतीय मुक्केबाज नरेंद्र बेरवाल, गोविंद साहनी और दीपक कुमार ने गुरुवार को आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

ताशकंद। भारतीय मुक्केबाज नरेंद्र बेरवाल, गोविंद साहनी और दीपक कुमार ने गुरुवार को आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।पिछली बार विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल चरण तक पहुंचने वाले नरेंद्र (92+ किग्रा) ने करीबी प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ताजिकिस्तान के मुहम्मद अब्रोरिदिनोव को 4-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। नरेंद्र को पिछले राउंड में बाई मिली थी।

नरेंद्र ने अब्रोरिदिनोव के खिलाफ मुकाबले में शक्तिशाली मुक्के लगाये और कम दूरी से चकमा देकर अपने प्रतिद्वंद्वी के हमलों को बेकार किया। अब्रोरिदिनोव द्वारा कड़ा मुकाबला करने के बावजूद, हिसार में जन्में मुक्केबाज ने आक्रामक रवैये के साथ हमले करना जारी रखा और बाउट में जीत हासिल की। उनका सामना क्वार्टर फाइनल में विश्व युवा चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता क्यूबाई मुक्केबाज फर्नांडो अरजोला से होगा।

इससे पहले दिन के बाउट में, 2022 थाईलैंड ओपन चैंपियन गोविंद (48 किग्रा) और 2019 के एशियाई रजत पदक विजेता दीपक (51 किग्रा) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टरफाइनल का टिकट कटाया। इस साल जबर्दस्त प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण और 74वीं स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में रजत पदक जीतने वाले गोविंद ने अब तक का शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ताजिकिस्तान के मेहरोन शफीव को 5-0 से आसानी से हरा दिया।

दूसरी ओर, दीपक ने इक्वाडोर के लुइस डेलगाडो के खिलाफ अपनी सर्वोच्च तकनीकी क्षमता दिखाते हुए सर्वसम्मत निर्णय के साथ जोरदार जीत हासिल की। इस जीत के बाद गोविंद का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त जॉर्जिया के सखिल अलखवरदोवी से होगा। दीपक टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता एवं कजाकिस्तान के मौजूदा विश्व चैंपियन साकेन बिबोसिनोव से भिड़ेंगे। आज रात कुछ देर में, रिकॉर्ड छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) ब्राजील के डॉस रीस यूरी के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच के लिए रिंग में उतरेंगे।

गौरतलब है कि राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन, टोक्यो ओलंपियन आशीष चौधरी और नवीन कुमार शुक्रवार को अपने-अपने प्री-क्वार्टर मुकाबले में उतरेंगे। हुसामुद्दीन (57 किग्रा) का सामना चीन के ल्यू पिंग से होगा जबकि आशीष (80 किग्रा) की भिड़ंत दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता क्यूबाई मुक्केबाज अर्लेन लोपेज से होगी। नवीन (92 किग्रा) दक्षिण कोरिया के जियोंग जे-मिन का सामना करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com