दिल्ली कैपिटल्स में नए चेहरे : आगरकर

जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह-स्वामित्व की दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने टाटा आईपीएल 2022 सीजन के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में दो नए चेहरे शामिल किए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स में नए चेहरे : आगरकर
दिल्ली कैपिटल्स में नए चेहरे : आगरकरSocial Media

मुंबई। जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह-स्वामित्व की दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने टाटा आईपीएल 2022 सीजन के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में दो नए चेहरे शामिल किए हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल-राउंडर शेन वॉटसन ने इस नई यात्रा पर उत्सुकता जताई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के साथ अपने पहले कुछ दिनों के बारे में बात करते हुए आगरकर ने कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स कैम्प में शामिल होना बहुत अच्छा अनुभव रहा है। टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। मैं देख सकता हूं कि डीसी मैनेजमेन्ट ने टीम के लिए अनुकूल माहौल बनाया है, जो फ्रैंचाइजी की सफलता में साफ झलकता है। मेरे समेत कई नए चेहरे टीम में शामिल हुए हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस अनुकूल माहौल को बनाए रखें।"

आगरकर ने दिल्ली कैपिटल्स के हैड कोच के साथ काम के बारे में बताया ''रिकी पोंटिंग की वजह से बहुत से लोग टीम के साथ काम करना चाहते हैं। मैं भाग्यशाली हूं, कि मुझे कई बार उनके साथ खेलने का मौका मिला। मैंने उनके साथ आईपीएल भी खेला है। मैं उन्हें लम्बे समय से जानता हूं और मैं यह भी जानता हूं कि युवा खिलाड़ियों को रिकी के साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है।"

इसी बीच, वॉटसन ने भी कहा कि वह डीसी कैम्प में काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। ''दिल्ली कैपिटल्स में बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मैं सरफराज खान और मंदीप सिंह के साथ खेल चुका हूं। मुझे खुशी है कि मुझे फिर से उनके साथ काम करने का मौका मिला रहा है। ललित यादव भी अच्छे खिलाड़ी हैं, मैंने ट्रेनिंग के दौरान देखा है। मैं सबकी मदद करूंगा और इस मौके को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं।''

वॉटसन ने अपन बात को जारी रखते हुए कहा, ''कोचिंग के बारे में एक चीज मुझे बहुत प्रेरित करती है, हम खिलाड़ियों के खेल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। रिकी के साथ खेलने का मौका बहुत अच्छा था। वे हमेशा से एक अच्छे लीडर और मेरे मेंटर रहे हैं।" टाटा आईपीएल 2022 की शुरूआत 26 मार्च 2022 को होगी। दिल्ली कैपिटल्स 27 मार्च को मुंबई इंडियन्स के साथ अपना पहला मैच खेलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com