नए खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए देना होगा ज्यादा से ज्यादा समय : रोहित

भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि नए खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय देना होगा ताकि वह खुद को साबित कर सकें।
नए खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए देना होगा ज्यादा से ज्यादा समय : रोहित
नए खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के लिए देना होगा ज्यादा से ज्यादा समय : रोहितSyed Dabeer Hussain - RE

कोलकाता। 2022 टी20 विश्वकप में अब बस महज 11 महीने बचे हैं, जिस पर भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा की नजर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप सीरीज जीत के बाद रोहित ने कहा कि नए खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय देना होगा ताकि वह खुद को साबित कर सकें। रोहित ने कहा, ''जब आप द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे होते हैं तो आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखना होता है और हम भी वहीं कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि सबसे पहले एक ऐसा जीवंत माहौल बनाएं, जिसमें युवा खिलाड़ी खुद को सुरक्षित महसूस करें और निडर होकर खेलें।''

कप्तान ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुआ कहा, ''हमारी पहली टीम मीटिंग में ही हमने इस बात पर जोर दिया था और साफ़ कर दिया था कि जब आप टीम के लिए प्रदर्शन करते हैं तो कोई भी इसे नजर अंदाज नहीं कर सकता। जब आप विपरीत परिस्थितियों में खुद पर जिम्मेदारी लेते हुए टीम के ऊपर से दबाव कम करते हैं तो सभी आपको देखते हैं। आप खिलाड़ियों को जोखिम उठाने के लिए कहते हैं और वह उसमें क़ामयाब नहीं हुए, तो भी आपको उनका साथ देना होगा क्योंकि हम जानते हैं कि वे टीम के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।''

रोहित ने कहा, ''भारत में जिस तरह से प्रतिभाओं की भरमार है उसे देखते हुए सभी को खिलाना आसान नहीं हो पाता। बहुत से खिलाड़ी जो बाहर बैठे हैं, उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन हम सिर्फ 11 खिलाड़ियों के साथ मैच में उतर सकते हैं। इसलिए सभी को मौक़ा मिले, ये आसान नहीं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com