जोकोविच ने कोरोना के अनिवार्य टीके का किया विरोध
जोकोविच ने कोरोना के अनिवार्य टीके का किया विरोधSocial Media

नोवाक जोकोविच ने कोरोना के अनिवार्य टीके का किया विरोध

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने टेनिस सत्र फिर से शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों के लिए कोरोना टीका अनिवार्य करने का विरोध किया है।

राज एक्सप्रेस। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने टेनिस सत्र फिर से शुरू होने से पूर्व खिलाड़ियों के लिए कोरोना टीका अनिवार्य करने का विरोध किया है।

जोकोविच ने साथी सर्बियाई एथलीटों के साथ लाइव फेसबुक चैट में कहा, ''यह बड़ी असमंजस की स्थिति होगी यदि टेनिस सत्र फिर से शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को कहा जाए कि उन्हें कोर्ट में उतरने से पूर्व कोरोना टीका करवाना होगा। व्यक्तिगत रूप से मैं ऐसे किसी टीके का विरोधी हूं और मैं नहीं चाहता कि यात्रा करने से पूर्व किसी को ऐसा टीका लगाने के लिए मजबूर किया जाए।"

जोकोविच ने दिया बयान

नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने कहा, ''यदि यह अनिवार्य कर दिया जाता है तो फिर क्या होगा। मुझे अपना फैसला करना होगा। मैं इस मामले में अपने विचार रखता हूं और ये विचार किसी समय बदलेंगे, मैं नहीं जानता।

जोकोविच ने कहा, ''यदि यह माना जाए कि सत्र जुलाई, अगस्त या सितम्बर में शुरू होता है, तो मुझे लगता है कि क्वारंटीन से निकलने के बाद सीधे टीके की जरूरत पड़ेगी हालांकि अभी तक कोई ऐसा टीका बना नहीं है।

पिछले महीने पूर्व नंबर एक एमिली मॉरेस्मो ने कहा था कि कोरोना के कारण 2020 में शेष सत्र का होना मुश्किल है और खिलाडिय़ों का टीकाकरण किये बिना सत्र को शुरू नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा विशषज्ञों का भी कहना है कि अगले साल से पहले कोरोना का टीका तैयार नहीं हो सकता ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com