पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हुए कोरोना संक्रमित
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हुए कोरोना संक्रमितSocial Media

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हुए कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया गया है।

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया गया है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस का असर काफी बढ़ता जा रहा है, देश में एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भी संक्रमण हो चुका है। शाहिद अफरीदी ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लोगों से कहा कि वह उनकी सेहत के लिए दुआ करें।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, मैं गुरुवार से ठीक महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर मैं बुरी तरह से दर्द हो रहा था, मैंने टेस्ट कराया और दुर्भाग्य से मैं कोरोना वायरस कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं, जल्दी ठीक होने के लिए सब की दुआओं की जरूरत है।

क्रिकेट जगत में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का काफी बोलबाला है, क्रिकेट फैंस के लिए यह काफी बुरी खबर है, सभी प्रशंसक उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक महामारी के चलते शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस बीमारी को फैलने के समय में काफी लोगों की मदद की है। पाकिस्तान में उनके शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की तरफ से पाकिस्तान के कई इलाकों में गरीबों को राशन भी बांटा गया था।

पाकिस्तान में वैश्विक महामारी का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है, पाकिस्तान में अब तक 132000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 2500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com