पाकिस्तान मजबूत स्थिती में, मैच का पहला दिन बाबर के नाम
पाकिस्तान मजबूत स्थिती में, मैच का पहला दिन बाबर के नामSocial Media

Karachi Test : पाकिस्तान मजबूत स्थिती में, मैच का पहला दिन बाबर के नाम

न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम रहा, जिन्होने न सिर्फ 161 रन की नाबाद पारी खेली बल्कि कई कीर्तिमान भी अपने नाम किए।

कराची। न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को शुरू हुये पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम रहा, जिन्होने न सिर्फ 161 रन की नाबाद पारी खेली बल्कि कई कीर्तिमान भी अपने नाम किये। नेशनल स्टेडियम पर दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 317 रन बना लिये थे और बाबर के साथ आगा सलमान तीन रन बना कर क्रीज पर डटे थे। पहले तीन विकेट मात्र 48 रन पर गंवा कर संघर्ष की स्थिति में आयी पाकिस्तान की टीम को बाबर ने सूझबूझ भरी पारी से न सिर्फ संकट से उबारा बल्कि पांचवे विकेट के लिये सरफराज अहमद (86) के साथ मिलकर 196 महत्वपूर्ण रन जोड़ कर अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया।

बाबर के बल्ले ने आज कई रिकार्ड भी अपने नाम किये। उन्होने पहले टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर के पास पाकिस्तानी बल्लेबाज के तौर पर अब एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले मोहम्मद युसूफ ने वर्ष 2006 में एक कलेंडर वर्ष में 2435 रन बनाये थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टाम ब्लंडेल ने पाकिस्तान के शुरुआती दो विकेट स्टंपिंग से आउट कर ऐसा कारनामा कर दिखाया जो पुरुष टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com