अब्दुल्लाह के शतक से पाकिस्तान की मैच में वापसी
अब्दुल्लाह के शतक से पाकिस्तान की मैच में वापसीSocial Media

अब्दुल्लाह के शतक से पाकिस्तान की मैच में वापसी, जीत के लिए चाहिए 120 रन

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 342 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के अंत तक मंगलवार को तीन विकेट खोकर 222 रन बना लिये और उसे अब भी मैच जीतने के लिये 120 रन की दरकार है।

गाले। पाकिस्तान ने अब्दुल्लाह शफीक (112 नाबाद) के शतक और कप्तान बाबर आजम (55) के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 342 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के अंत तक मंगलवार को तीन विकेट खोकर 222 रन बना लिये और उसे अब भी मैच जीतने के लिये 120 रन की दरकार है। चौथे दिन 333/9 रन से शुरुआत करते हुए श्रीलंका ज्यादा रन नहीं जोड़ सकी और 337 रन पर प्रभात जयसूर्या का विकेट गिरने के बाद ऑल-आउट हो गयी। पहली पारी में 76 रन बनाने वाले दिनेश चांदीमल 94 रन बनाकर नाबाद रहे।

जब पाकिस्तान 342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो स्पिन के लिये मददगार पिच पर श्रीलंका का पलड़ा भारी लग रहा था, लेकिन अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की। इमाम ने 73 गेंदों में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाये। अजहर अली (6) दूसरी पारी में भी जल्दी आउट हो गये, लेकिन उसके बाद अब्दुल्लाह और कप्तान बाबर ने पारी को संभाला। बाबर के आउट होने से पहले दोनों के बीच 101 रन की साझेदारी हुई। बाबर जयसूर्या की करिश्माई गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गये और दिन का खेल समाप्त होने तक अब्दुल्लाह (112 नाबाद) के साथ मोहम्मद रिजवान (7 नाबाद) क्रीज पर मौजूद रहे।

पाकिस्तान को जहां मैच जीतने के लिये 120 रन की जरूरत है, वहीं श्रीलंका जीत से सात विकेट दूर है। मैच के पांचवें दिन हार या जीत किसी के भी हिस्से में आ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com