अब्दुल्लाह शफीक के शतक से पाकिस्तान विजयी, सीरीज में 1-0 की बढ़त
अब्दुल्लाह शफीक के शतक से पाकिस्तान विजयी, सीरीज में 1-0 की बढ़तSocial Media

अब्दुल्लाह शफीक के शतक से पाकिस्तान विजयी, सीरीज में 1-0 की बढ़त

पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 160 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बुधवार को चार विकेट से जीत दिलायी।

गाले। पाकिस्तान (Pakistan) के युवा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 160 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टेस्ट में बुधवार को चार विकेट से जीत दिलायी। दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रृंखला का दूसरा मैच 24 जुलाई से गाले के मैदान में ही खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम ने चौथी पारी में 342 रनों का लक्ष्य हासिल करके कमाल कर दिया। अंतिम दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन की दरकार थी।

विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 40 रन की तेज पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान के दो विकेट तेजी से गिर गए। आगा सलमान (12) और हसन अली (5) के आउट होने के बाद मोहम्मद नवाज (19 नाबाद) ने एक छोर संभाला। अंतत: अब्दुल्लाह शफीक ने चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला ही दी। श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या (चार विकेट) के अलावा कोई भी गेंदबाज ज्यादा सफल नहीं रहे। रमेश मेंडिस और धनंजय डि सिल्वा को एक-एक विकेट हासिल हुआ। कप्तान डिमुश करुणारत्ने ने विकेट की तलाश में जयसूर्या से 56.2 ओवर करवाये, लेकिन उनका यह पैंतरा काम न आ सका। अब्दुल्लाह शफीक को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com