नरवाणा में पैराग्लाइडिंग एक्यरेसी प्री वर्ल्ड कप का हुआ आगाज
नरवाणा में पैराग्लाइडिंग एक्यरेसी प्री वर्ल्ड कप का हुआ आगाजSocial Media

नरवाणा में पैराग्लाइडिंग एक्यरेसी प्री वर्ल्ड कप का हुआ आगाज

हिमाचल में धर्मशाला के कस्बा नरवाणा में सोमवार से 17 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज हुआ। पांच दिन तक चलने वाले इस कप का शुभारंभ धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने किया।

हाइलाइट्स :

  • पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप।

  • धर्मशाला क्षेत्र में पहली बार पैराग्लाइडिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है।

  • इस कप का शुभारंभ धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने किया।

धर्मशाला। हिमाचल में धर्मशाला के कस्बा नरवाणा में सोमवार से 17 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज हुआ। पांच दिन तक चलने वाले इस कप का शुभारंभ धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने किया। धर्मशाला क्षेत्र में पहली बार पैराग्लाइडिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है। इस मौके पर श्री शर्मा ने कस्बा नरवाणा में पैराग्लाइडिंग की टेक ऑफ साइट में हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर टेक ऑफ करवाया। यह पहला मौका है जब जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के निकट पैराग्लाइडिंग की अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।

इस कप में करीब 90 प्रतिभागियों ने अभी तक अपना पंजीकरण करवाया है। इनमें भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं। पहले दिन केवल ट्रायल उड़ानें हुई। प्रतिभागियों की फाइनल सूची मंगलवार सुबह जारी की जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में ऐसा आयोजन होने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और काफी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी इससे काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस साइट की खास बात यह है कि यह सुरक्षा की दृष्टि से काफी अच्छी है। यहां उड़ान की कंडीशन और लैंडिंग करने की अच्छी सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि सरकार कांगड़ा को पर्यटन की दृष्टि से लगातार आगे बढ़ा रही है और इस दिशा में यह भी एक कदम है। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने इस नगरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दी, तो हाल ही के दिनों में क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मैच हुए। अब प्री एक्यूरेसी वर्ल्ड कप शुरू हुआ है। ऐसे में यह पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि यह सबसे सेफ साइट है। उन्होंने कहा कि नरवाणा एडवेंचर क्लब की ओर से इस तरह की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इसके लिए नरवाणा एडवेंचर क्लब ने कड़ी मेहनत की है। इसके लिए क्लब के अध्यक्ष कपिल शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com