IPL 2023 : टोपली की जगह पार्नेल आरसीबी में शामिल
IPL 2023 : टोपली की जगह पार्नेल आरसीबी में शामिलSocial Media

IPL 2023 : टोपली की जगह पार्नेल आरसीबी में शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चोटग्रस्त तेज गेंदबाज रीस टोपली की जगह दक्षिण अफ्रीका के वेन पार्नेल को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चोटग्रस्त तेज गेंदबाज रीस टोपली की जगह दक्षिण अफ्रीका के वेन पार्नेल को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फ्रेंचाइजी ने विज्ञप्ति में चोटग्रस्त बल्लेबाज रजत पाटीदार की जगह विशक विजय कुमार को तलब करने की जानकारी भी दी। एड़ी की चोट के कारण रजत पाटीदार आरसीबी के सीजन के पहले मैच में नहीं खेले थे। वह चोट से न उभर पाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं।

दूसरी ओर, आरसीबी के पहले मैच में फील्डिंग करते हुए रीस टोपली के कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें बाकी के टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वेन पार्नेल ने अब तक छह टेस्ट और 73 एकदिवसीय मैचों के अलावा 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम पर 59 T20I विकेट हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल इससे पहले 26 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और 75 लाख रुपए में आरसीबी से जुड़े हैं। रजत पाटीदार के स्थान पर 20 लाख रुपये में नियुक्त किरजत गए विशक विजय कुमार घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने 14 टी20 मैच खेलकर 22 विकेट लिए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभु देसाई, अनुज रावत, मनोज भांडगे, महिपाल लोमरोर, डेविड विली, सिद्दार्थ कौल, सोनू यादव, राजन कुमार, अविनाश सिंह, फिन एलेन, हिमांशु शर्मा, वेन पार्नेल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com