प्रो कबड्डी लीग : पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को दी मात

तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के दसवें सीजन में यूपी योद्धाज को 34-31 से हरा दिया।
प्रो कबड्डी लीग : पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को दी मात
प्रो कबड्डी लीग : पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को दी मातSocial Media

हाइलाइट्स :

  • प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल)।

  • पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को 34-31 से हरा दिया।

  • पटना पाइरेट्स 14 मैचों में छठी जीत के बाद 37 अंक लेकर सातवें नंबर पर पहुंच गई है।

  • यूपी योद्धाज की 14 मैचों में 10वीं हार।

हैदराबाद। तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के दसवें सीजन में यूपी योद्धाज को 34-31 से हरा दिया। गचिबोव्ली इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में पटना के लिए सचिन और मंजीत के छह-छह अंकों के अलावा अंकित ने पांच और एम बाबू ने चार अंक लिए। यूपी की ओर से शिवम चौधरी ने सात अंक जुटाए जबकि हितेश और सुमित ने अपना हाई-5 पूरा किया। पटना पाइरेट्स 14 मैचों में छठी जीत के बाद 37 अंक लेकर सातवें नंबर पर पहुंच गई है वहीं यूपी योद्धाज को 14 मैचों में 10वीं हार झेलनी पड़ी और अब टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।

पटना पाइरेट्स ने मुकाबले में दमदार शुरुआत की और पांचवें मिनट में ही यूपी योद्धाज को ऑल आउट करके पांच प्वॉइंट की लीड बना ली। ‘रिकॉर्ड ब्रेकर’ परदीप नरवाल अपनी पूर्व टीम के खिलाफ पहले हाफ के खेल में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और वह शुरुआती 20 मिनट में केवल एक ही अंक हासिल कर पाए। आठवें मिनट डू ऑर डाई में परदीप टैकल कर लिए गए और पटना ने अपनी बढ़त को और ज्यादा मजबूत कर दिया। रेडिंग के साथ-साथ पटना डिफेंस में भी दमदार प्रदर्शन कर रही थी। 12वें मिनट में रेड करने आए शिवम चौधरी ने शानदार डुबकी लगाते हुए सुपर रेड कर दिया और यूपी को दो अंक दिला दिए। लेकिन इसके बावजूद पटना की टीम 15वें मिनट तक 17-12 के स्कोर के साथ पांच प्वॉइंट से आगे थी।

इसी बीच, तीन बार की पूर्व चैंपियन के लिए अंकित ने शिवम को सुपर टैकल करके टीम की लीड को आठ प्वॉइंट तक पहुंचा दिया। परदीप नरवाल ने ब्रेक पर जाने से पहले आखिरकार अपना खाता खोल लिया। पटना पाइरेट्स ने इसके साथ ही छह प्वॉइंट की लीड लेते हुए 21-15 के स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की। अंतिम 10 मिनट के खेल में पटना के पाइरेट्स का यूपी के योद्धाज हमले जारी रहा। 33वें मिनट तक यूपी का केवल एक ही खिलाड़ी मैट पर रह गया था। लेकिन सुमित ने बोनस प्लस रेड प्वॉइंट लेकर यूपी को ऑल आउट होने से बचा लिया। 35वें मिनट तक के खेल में पटना के पास सात प्वॉइंट की लीड थी और स्कोर 31-24 का था। अगले ही मिनट में सुमित ने फिर से रेड लेकर यूपी को मुकाबले में बनाए रखा। 37वें मिनट तक पटना की लीड कम होकर केवल चार अंकों का ही रह गया था। अंतिम मिनटों में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था और पटना पाइरेट्स की बढ़त केवल दो अंकों की रह गई थी, लेकिन टीम ने धैर्य बनाए रखते हुए यूपी को इस सीजन में दूसरी बार हरा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com