तेलगू टाइटन्स को हरा कर पटना पाइरेट्स सातवीं बार पीकेएल के प्लेआफ में

पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में मंगलवार को अंतिम रेड तक चले मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स को दो अंक से हराकर 10वें सीज़न के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं टीम बन गई है।
तेलगू टाइटन्स को हरा कर पटना पाइरेट्स सातवीं बार पीकेएल के प्लेआफ में
तेलगू टाइटन्स को हरा कर पटना पाइरेट्स सातवीं बार पीकेएल के प्लेआफ मेंSocial Media

हाइलाइट्स :

  • प्रो कबड्डी लीग 2023-24।

  • पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 38-36 से हराया।

हैदराबाद। तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में मंगलवार को अंतिम रेड तक चले मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स को दो अंक से हराकर 10वें सीज़न के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं टीम बन गई है। पटना ने टाइटन्स को 38-36 से हराया। नेताजी इंडोर स्टेडियम में शुरुआती 10 मिनट में 8-16 से पिछड़ रही पटना की टीम सातवीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। उनकी ओर से हालांकि कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। मंजीत ने 8, संदीप ने 7, सचिन ने 5 और कृषण ढुल ने पांच अंक हासिल किए और पवन सहरावत (16 अंक) के चमकदार प्रदर्शन को फीका किया। टाइटन्स के लिए अंकित ने हाई-5 लगाया।

टाइटन्स ने साढ़े चार मिनट में ही पटना को पहली बार ऑलआउट कर 10-3 की लीड ले ली। इसमें पवन सेहरावत के सात अंक शामिल थे। ऑलइन के बाद भी पवन नहीं रुके छठी रेड में आठवें अंक के साथ टाइटन्स को 12-3 से आगे कर दिया। इसी बीच प्रफुल्ल जावरे ने दो अंक की रेड के साथ पटना को दूसरी बार सुपर टैकल की स्थिति में डाला। लेकिन सचिन और मयूर ने उसे इस स्थिति से निकाल लिया। पवन नौवें मिनट में पहली बार आउट हुए।

पटना ने ऑआउट टलने के बाद कुछ अंक निकाले लेकिन 10 मिनट की समाप्ति तक वे 16-8 से पीछे थे। टाइटन्स के डिफेंस ने डू ऑर डाई रेड पर सुधाकर को लपक पवन को रिवाइव करा लिया। लेकिन वह डू ऑर डाई रेड पर डैश हो गए। पिछले पांच मिनट में दो के मुकाबले पांच अंक लेकर पटना ने वापसी की राह पकड़ी। रिवाइव हो कर आए पवन ने इसी बीच अपना 60वां सुपर-10 पूरा किया। फिर अंकित ने सचिन को एंकल होल्ड कर पटना को बड़ा झटका दिया। संदीप ने डू ऑर डाई रेड पर एक शिकार के साथ टाइटन्स को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। पवन ने उसे इस स्थिति से उबारा लेकिन संदीप उसे फिर उसी स्थिति में ले आए। अगली रेड पर कृष्ण ढुल ने पवन का शिकार कर लिया।

फिर पटना ने हाफटाइम से दो सेकेंड पहले टाइटन्स को ऑलआउट कर स्कोर 20-22 कर दिया। हाफटाइम के बाद ढुल ने पवन का शिकार किया और पटना ने लगातार दो अंक के साथ बराबरी कर ली। फिर संदीप ने पटना को लीड दिला दी। पटना के डिफेंस ने डू ऑर डाई रेड पर रतन को पकड़कर 2 अंक की लीड ले ली। टाइटन्स फिर सुपर टैकल की स्थिति में थे। ओंकार ने हालांकि सुपर रेड के साथ टाइटन्स को ऑलआउट से बचा लिया। स्कोर 25-26 था औऱ पवन वापस आ गए थे। मिलाद ने सुपर टैकल के साथ टाइटन्स को 27-26 से आगे किया। अगले पल मिलाद ने मंजीत के खिलाफ गलती की। स्कोर बराबर था लेकिन टाइटन्स ने लगातार दो अंकों के साथ 2 अंक की लीड ले ली।

पटना ने पवन को सुपर टैकल कर स्कोर बराबर किया और इसके बाद लगातार दो अंक लेकर स्कोर 31-29 कर दिया। टाइटन्स ने दो अंक ले फासला एक का किया। लेकिन फिर पटना ने टाइटन्स को ऑलआउट कर 5 अंक की लीड ले ली। टाइटन्स ने इसके बाद लगातार दो अंकों के साथ फासला 3 का कर दिया। अब 2 मिनट बचे थे। मंजीत ने हालांकि डू ऑर डाई रेड पर अंक लेकर फासला 4 का कर दिया। पवन ने अंतिम मिनट में बोनस के साथ एक अंक लेकर स्कोर 35-37 कर दिया। पवन ने अपनी टीम की अंतिम रेड पर एक अंक लिया। मैच की अंतिम रेड पर मंजीत ने अंकित का शिकार कर पटना को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com