SRH vs CSK: हैदराबाद जीतने की मुहिम पर चेन्नई, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11

IPL का 18 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
SRH vs CSK: हैदराबाद जीतने की मुहिम पर चेन्नई, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11
SRH vs CSK: हैदराबाद जीतने की मुहिम पर चेन्नई, जाने पिच रिपोर्ट और प्लेइंग-11RE
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • दोनों टीमों के बीच हुए 19 में से 14 मुकाबले CSK ने जीते।

  • CSK की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान नहीं खेलेंगे।

  • SRH vs MI की तरह ही हाईस्कोरिंग होगा मैच।

IPL 2024, SRH vs CSK: IPL का 18 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में IPL का सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीम का सामने डिफेंडिंग चैंपियन से होगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर, IPL के शुरुआती फेज़ में ही मजबूत स्थिति में आना चाहेगी।

SRH vs CSK हेड-टू-हेड

चेन्नई और हैदराबाद के आपसी रिकॉर्ड में CSK का पलड़ा SRH से बहुत भारी है। अब तक खेले कुल 19 IPL मुकाबलों में से चेन्नई की टीम ने 14 मैच जीते हैं। जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ 5 मुकाबले अपने नाम कर पाई है। IPL में 277 का सबसे विशाल स्कोर बनाने वाली हैदराबाद की टीम चेन्नई के सामने कभी 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। IPL 2024 में भी चेन्नई की स्थिति हैदराबाद से बेहतर है। CSK 3 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। SRH ने 3 में से 1 ही मुकाबला जीता है और अंक तालिका में छठे स्थान पर है। हालांकि ये इकलौता मैच हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में ही जीता था।

मुस्तफिजुर रहमान हुए बाहर

अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं। उनके 2024 टी-20 विश्व कप के लिए US वीजा में कोई समस्या है। जिसके चलते रहमान को बांग्लादेश लौटना पड़ा। उनके पास अभी IPL की पर्पल कैप है। मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई के लिए खेले 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। ऐसे में चेन्नई की टीम को उनकी खासी कमी महसूस होगी।

SRH vs CSK पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत होती है। इस फ्लैट पिच पर खूब रन आते हैं। यहां अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने 277 रन बना लिये थे। जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी 246 रन बनाकर मैच काफी करीब ला दिया था। ऐसे में इस पिच पर फिर से एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है।

SRH vs CSK संभावित-11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com