गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आगाज, PM मोदी ने किया ई-उद्घाटन

खेलो इंडिया विंटर गेम्स का ई-उद्घाटन कर बोले PM मोदी-खेलो इंडिया विंटर गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाएं, तो याद रखे कि आप सिर्फ एक खेल का ही हिस्सा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं।
गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आगाज
गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आगाज Priyanka Sahu -RE

खेलो इंडिया विंटर गेम्स: आज 26 फरवरी से 'खेले इंडिया विंटर गेम्स' का दूसरा संस्करण शुरू हो रहा है, अब कश्मीर घाटी के गुलमर्ग की वादियों में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का जनून और जज्बा देखने को मिलेगा। गुलमर्ग में विंटर गेम्स का आगाज हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'खेलो इंडिया विंटर गेम्स' का ई-उद्घाटन किया।

आज से विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण शुरु :

खेले इंडिया विंटर गेम्स के उद्घाटन समारोह के अवसर पर PM मोदी ने कहा- आज से खेले इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा संस्करण शुरु हो रहा है। ये Winter Games में भारत की प्रभावी उपस्थिति के साथ ही जम्मू कश्मीर को इसका एक बड़ा हब बनाने की तरफ बड़ा कदम है। गुलमर्ग शो जेएंडके में हो रहे ये खेल शांति और विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए तैयार हैं। इन शीतकालीन खेलों से राज्य में एक नया खेल पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में मदद मिलेगी।

स्पोर्ट सिर्फ एक हॉबी या टाइमपास नहीं है। स्पोर्ट से हम टीम स्पिरिट सीखते हैं, हार में नई राह खोजते हैं, जीत को दोहराना सीखते हैं, संकल्पित होते हैं। आज खेल एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जो पूरी दुनिया में देश की छवि का भी, देश की शक्ति का भी परिचय कराता है। दुनिया के कई छोटे-छोटे देश खेल के कारण अपनी पहचान बनाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर भी ये बात कही कि, ''नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति है, उसमें भी स्पोर्ट्स को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है। पहले स्पोर्ट्स को सिर्फ Extra Curricular एक्टिविटी माना जाता था, अब स्पोर्ट्स Curriculum का हिस्सा होगा। Sports की grading भी बच्चों की शिक्षा में काउंट होगी।''

खेलो इंडिया विंटर गेम्स में दिखाएं अपनी प्रतिभा :

PM मोदी ने कहा- जब आप खेलो इंडिया- Winter Games में अपनी प्रतिभा दिखाएं, तो ये भी याद रखिएगा कि आप सिर्फ एक खेल का ही हिस्सा नहीं हैं, बल्कि आप आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं। आप जो मैदान में कमाल करते हैं, उससे दुनिया भारत का मूल्यांकन करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com