पॉन्टिंग ने ‘दोस्त’ लैंगर, जोन्स को दिया अस्पताल जे जाने का श्रेय
पॉन्टिंग ने ‘दोस्त’ लैंगर, जोन्स को दिया अस्पताल जे जाने का श्रेयSocial Media

पॉन्टिंग ने ‘दोस्त’ लैंगर, जोन्स को दिया अस्पताल जे जाने का श्रेय

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने सीने मे दर्द की शिकायत के 24 घंटे बाद स्टेडियम लौटकर जस्टिन लैंगर और चैनल सेवन के अध्यक्ष क्रिस जोन्स को उन्हे अस्पताल पहुंचाने का श्रेय दिया।

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने सीने में दर्द की शिकायत के 24 घंटे बाद शनिवार को यहां कमेंट्री करने के लिये स्टेडियम लौटकर पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर और चैनल सेवन के अध्यक्ष क्रिस जोन्स को उन्हें फौरन चिकित्सीय सहायता तक पहुंचाने का श्रेय दिया। पॉन्टिंग को ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को कमेंट्री करते हुए सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। पॉन्टिंग ने चैनल सेवन से कहा, “कल मैंने बहुत लोगों को डरा दिया था और वह पल मेरे लिये भी डरावना था। मैं कॉमेंट्री बॉक्स में बैठा था तब मेरे सीने में तेज दर्द उठा। मैंने दर्द को दबाकर उसे नज़रंदाज़ करना चाहा क्योंकि मैं कमेंट्री करते हुए इसे ज्यादा महत्व नहीं देना चाहता था।”

पॉन्टिंग ने कहा, “मेरे साथ ऐसा दो बार हो चुका है। कमेंट्री बॉक्स में अपना समय समाप्त होते ही मैं बाहर निकला और चक्कर आने की वजह से बेंच का सहारा लिया। मैंने बाहर जाते हुए लैंगर को अपने दर्द के बारे में बताया जिसे क्रिस जोन्स ने भी सुन लिया। वह फौरन मुझे वहां से बाहर ले गये और 10-15 मिनट बाद मैं अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था।” उन्होंने कहा, “मैं आज अच्छा महसूस कर रहा हूंं। मेरे खयाल से जरूरी बात यह है कि मैंने लैंगर से अपनी समस्या साझा कि और मेरा दोस्त मेरा खयाल रखता है। मेरी उम्र के लोग खुलकर बात करने में या अपने स्वास्थ्य के बारे में बोलने में थोड़ा हिचकिचाते हैं। मेरा मानना है कि कल मैंने बहुत जरूरी चीज सीखी, खासकर पिछले 12-18 महीनों में हमारे करीबियों के साथ हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए।” रॉड मार्श, डीन जोन्स एवं शेन वॉर्न की हालिया मृत्यु और डैरेन लेह्मैन एवं रायन कैम्पबेल को दिल का दौरा पड़ने के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत हो गये हैं। पॉन्टिंग और लेह्मैन सहित ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हाल ही में एक बैठक में मिलकर यह फैसला किया था कि वह मार्श, वार्न और एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद अपना और एक-दूसरे का अधिक खयाल रखेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com