Japan Open : किदांबी को हराकर प्रणय क्वार्टरफाइनल में
Japan Open : किदांबी को हराकर प्रणय क्वार्टरफाइनल मेंSocial Media

Japan Open : किदांबी को हराकर प्रणय क्वार्टरफाइनल में

भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय गुरुवार को अपने हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर जापान ओपन 2023 के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।

हाइलाइट्स :

  • भारत के शीर्ष शटलर एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत का एक-दूसरे से सामना।

  • जापान ओपन 2023 में एचएस प्रणय, किदांबी को हराकर क्वार्टरफाइनल में।

  • जापान ओपन 2023 में लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत पहले दौर में एक-दूसरे का सामना करेंगे।

टोक्यो। भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय गुरुवार को अपने हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर जापान ओपन 2023 के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये, जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने भी दूसरे चरण में जीत दर्ज की। प्रणय ने पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए किदांबी को 57 मिनट में 19-21, 21-9, 21-9 से मात दी। हाल ही में कोरिया ओपन जीतने वाले सात्विक-चिराग ने प्री-क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के लासे मोल्हेड और जेप्पे बे को 21-17, 21-11 से हराया।

पहला गेम करीबी रूप से जीतने के बाद किदांबी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार थे लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने कुछ अप्रत्याशित गलतियां कीं। प्रणय इसका फायदा उठाकर ब्रेक तक 11-5 से आगे हो गये और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। तीसरे गेम में भी यही कहानी रही और प्रणय ने 21-9, 21-9 से अंतिम दोनों गेम जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना डेनमार्क के विश्व चैंपियन विक्टर एक्सलसन से होगा।

इस बीच, 21 वर्षीय राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन ने जापान के कांता सुनेयामा को 21-14, 21-16 से पछाड़कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। यह 27 वर्षीय सुनेयामा के विरुद्ध दो मुकाबलों में लक्ष्य की दूसरी जीत है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये उन्हें सुनेयामा के हमवतन कोकी वतानाबे से भिड़ना होगा। गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली की युवा भारतीय महिला युगल जोड़ी हालांकि दूसरे राउंड से आगे सफर नहीं कर सकी। इस जोड़ी को जापान की नामी मात्सुयामा और चिरारु शिदा के हाथों 21-23, 19-21 की हार मिली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com