पृथ्वी शॉ ने लंदन कप में खेली 244 रन की पारी
पृथ्वी शॉ ने लंदन कप में खेली 244 रन की पारीSocial Media

पृथ्वी शॉ ने लंदन कप में खेली 244 रन की पारी

भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बुधवार को रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट में नॉर्थम्पटनशर के लिये दोहरा शतक लगाया।

हाइलाइट्स :

  • पृथ्वी शॉ ने लंदन कप में 244 रन की पारी खेली।

  • इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा उच्चतम लिस्ट-ए स्कोर के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (183 रन बनाम श्रीलंका, 1999) को पीछे छोड़ दिया।

  • पृथ्वी शॉ ने पुडुचेरी के खिलाफ 2020-21 विजय हज़ारे ट्रॉफी में 227 रन बनाये थे।

नॉर्थैम्पटन। भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बुधवार को रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट में नॉर्थम्पटनशर के लिए दोहरा शतक लगाया। शॉ ने सॉमरसेट के खिलाफ खेले गये मुकाबले में 153 गेंद पर 28 चौकों और 11 छक्कों के साथ 244 रन बनाये। उन्होंने इस पारी के साथ इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा उच्चतम लिस्ट-ए स्कोर के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (183 रन बनाम श्रीलंका, 1999) को पीछे छोड़ दिया। यह लिस्ट-ए क्रिकेट में शॉ का सबसे बड़ा स्कोर भी है, जबकि इससे पहले उन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ 2020-21 विजय हज़ारे ट्रॉफी में 227 रन बनाये थे।

नॉर्थैम्टनशर के लिये अपने तीसरे मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए शॉ ने 81 गेंदों पर शतक पूरा किया और फिर पारी रफ्तार बदलते हुए सनसनीखेज दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने मात्र 129 गेंद पर 24 चौकों और आठ छक्कों के साथ दोहरे शतक का आंकड़ा छू लिया। वह अंततः 50वें ओवर में आउट हुए और उनकी तूफानी पारी की बदौलत नॉर्थैम्टनशर ने 50 ओवर में 415 रन का स्कोर खड़ा किया।

मुंबई के 23 वर्षीय शॉ ने मार्च 2021 में मुंबई के लिये विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेली गयी 165 रन की पारी के बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में पहला शतक जड़ा है। वह अपने लिस्ट-ए करियर में 56 मैच खेलकर करीब 50 की औसत के साथ 2900 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें 20 अर्द्धशतक शामिल हैं। शॉ की मौजूदा लिस्ट-ए औसत (55.30) कुल मिलाकर सातवीं सर्वश्रेष्ठ है। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सिर्फ रुतुराज गायकवाड़, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली से पीछे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com