रबाडा और नॉत्र्जे ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत

दक्षिण अफ्रीका ने कगिसो रबाडा (सात विकेट) और एनरिक नॉत्र्जे (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को पारी और 12 रन से मात दी।
रबाडा और नॉत्र्जे ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत
रबाडा और नॉत्र्जे ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीतSocial Media

लंदन। दक्षिण अफ्रीका ने कगिसो रबाडा (सात विकेट) और एनरिक नॉत्र्जे (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को पारी और 12 रन से मात दी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 161 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड को मात्र 149 रन पर ऑलआउट कर दिया, और तीसरे दिन ही मैच में विजय हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में इंग्लैंड के 165 रन के जवाब में 326 रन बनाए। प्रोटियाज ने मैच के तीसरे दिन अपनी पारी को 289/7 से आगे बढ़ाते हुए अंतिम तीन विकेट के लिए 37 रन जोड़े। जैनसेन 48 रन बनाकर आउट हुए। नॉत्र्जे ने नाबाद 28 रन की पारी खेली, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स ने अंतिम तीन विकेट लेकर प्रोटियाज की पारी को 326 रन पर समाप्त किया।

इंग्लैंड जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके पास अफ्रीकी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। कप्तान डीन एल्गर ने केशव महाराज को गेंद थमाई थी, जिन्होंन जैक क्रॉली (13) और ओली पोप (5) को लंच से पहले पवेलियन लौटाया। लंच के बाद लुंगी एंगीडी ने जो रूट का महत्वपूर्ण विकेट लिया, जबकि नॉत्र्जे ने जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स लीस और बेन फोक्स के रूप में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अंत में रबाडा और जैनसेन ने दो-दो विकेट निकालते हुए इंग्लैंड की पारी को 149 रन पर समाप्त किया। कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। इंग्लैंड के लिए एलेक्स लीस और स्टुअर्ट ब्रॉड ने सर्वाधिक 35 रन बनाये। प्रोटियाज की ओर से रबाडा ने दोनों पारियों में कुल सात विकेट लिए, जबकि नॉत्र्जे ने छह और जैनसेन ने चार विकेट लिये। यह क्रिकेट में पुन: प्रवेश के बाद दक्षिण अफ्रीका की लॉर्ड्स में पांचवीं बार जीत होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com