रहकीम कॉर्नवाल ने वेस्ट इंडीज को फॉलोऑन से बचाया

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन 6 विकेट पर 113 रन से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 224 रन बनाकर फॉलोआन बचा लिया।
रहकीम कॉर्नवाल ने वेस्ट इंडीज को फॉलोऑन से बचाया
रहकीम कॉर्नवाल ने वेस्ट इंडीज को फॉलोऑन से बचायाSocial Media

गाले। 140 किलोग्राम के भारी भरकम रहकीम कॉर्नवाल की 39 रन की आतिशी पारी से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन मंगलवार को छह विकेट पर 113 रन से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 224 रन बनाकर फॉलोआन बचा लिया। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे। वेस्ट इंडीज अभी श्रीलंका के स्कोर से 162 रन पीछे है।

कॉइल मेयर्स ने 22 और जैसन होल्डर ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों टीम के स्कोर को 163 रन तक ले गए। लेकिन इसके बाद 12 रन के अंतराल में दोनों बल्लेबाजों के विकेट गिर गए। मेयर्स को अकीला धनंजय ने और होल्डर को प्रवीण जयविक्रमा ने आउट किया। मेयर्स ने 62 गेंदों पर 45 रन में आठ चौके लगाए जबकि होल्डर ने 60 गेंदों पर 36 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

होल्डर का विकेट 175 के स्कोर पर गिरा। इस समय वेस्टइंडीज को फॉलोआन बचाने के लिए 12 रन और बनाने थे। इस हालात में कॉर्नवाल ने 58 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन की बेहतरीन पारी खेली और वेस्टइंडीज को फॉलोआन के संकट से बचा लिया। कॉर्नवाल पारी के 80 वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुरंगा लकमल का शिकार बने और इसके साथ ही तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। स्टंप्स के समय जोशुआ डासिल्वा 70 गेंदों में एक चौके के सहारे 11 रन बनाकर क्रीज पर थे।

श्रीलंका की तरफ से जयविक्रमा और रमेश मेंडिस ने तीन तीन विकेट लिए। उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 39 रन भी बनाए। उनके आउट होते ही बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा जो फिर शुरु नहीं हो सका।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com