यह 469 रन बनने वाली पिच नहीं थी : राहुल द्रविड़
यह 469 रन बनने वाली पिच नहीं थी : राहुल द्रविड़Social Media

यह 469 रन बनने वाली पिच नहीं थी : राहुल द्रविड़

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रन की विशाल हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में गेंदबाजी की गलतियों को स्वीकार किया।

लंदन। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 209 रन की विशाल हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में गेंदबाजी की गलतियों को स्वीकार किया। द्रविड़ ने कहा, यह 469 रन वाली पिच नहीं थी। (पहले दिन) आखिरी सत्र में हमने बहुत ज्यादा रन दिये। हमें पता था कि कैसी गेंदबाजी करनी है। हमारी लेंथ खराब नहीं थी लेकिन हमने शायद बल्लेबाजों को हाथ खोलने की जगह दी, खासकर (ट्रैविस) हेड को। कुछ शॉट जो हमने खेले, शायद हम और सावधान हो सकते थे।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने विश्व चैंपियन बनने के लिये 444 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर ऑलआउट हो गयी। पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, वहीं भारतीय टीम 294 रन पर सिमट गयी थी। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त लेने का मौका दिया, जो अंतत: भारत के लिये महंगा साबित हुआ।

द्रविड़ ने कहा, लक्ष्य तक पहुंचना हमेशा मुश्किल होने वाला था। उम्मीद हमेशा होती है, आप चाहे जितना पीछे हों। पिछले दो सालों में हमने कई टेस्ट मैचों में पिछड़ने के बाद वापसी की है। हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। हमारे पास इसके लिये बड़े खिलाड़ी थे, लेकिन वे (ऑस्ट्रेलिया) ज्यादा मजबूत थे। बल्लेबाजों से ज्यादा इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी निराशाजनक रही।

इस हार के साथ आईसीसी ट्रॉफी जीतने का भारत का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। भारत ने 2013 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियन्स ट्रॉफी जीती थी। पिछले 10 सालों में कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने का बावजूद भारत खिताब नहीं जीत पा रहा है। द्रविड़ का कहना है कि भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा। द्रविड़ ने ट्रॉफी के सूखे पर कहा, हम (ट्रॉफी जीतने के) करीब आ रहे हैं। हम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच रहे हैं, बस इतना है कि हम उस दिन सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पा रहे। खिलाड़ियों से ज्यादा इसे कोई नहीं चाहता। उनके प्रयासों को दोष नहीं दे सकते। इस मौके पर हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com