राजस्थान,कर्नाटक,हरियाणा व तमिलनाडु विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल मे
राजस्थान,कर्नाटक,हरियाणा व तमिलनाडु विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल मेSocial Media

राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा और तमिलनाडु विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल में

विजय हजारे ट्रॉफी के सोमवार को खेले गये चार क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा और तमिलनाडु ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

हाइलाइट्स :

  • विजय हजारे ट्रॉफी 2023।

  • राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा और तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

  • हरियाणा का तमिलनाडु से और राजस्थान का कर्नाटक से होगा सेमीफाइनल मुकाबला।

राजकोट/सौराष्ट्र। विजय हजारे ट्रॉफी के सोमवार को खेले गये चार क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा और तमिलनाडु ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने बंगाल को चार विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने शाहबाज अहमद की 100 रनों की शतकीय पारी की मदद से 225 रन बनाए। इसके आलवा अभिषेक पोरेल ने 24 रन, सुदीप कुमार घरामी और प्रदीप्ता प्रमाणिक 21-21 रन बनाये। हरियाणा की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिये। 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा के सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार 102 रन शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान अशोक मनेरिया ने 39 रन, निशांत सिंधु 27 रन बनाये। राहुल तेवतिया और सुमित कुमार 10 रन बनाकर नाबाद रहे। हरियाणा ने 45.1 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बंगल की ओर से प्रदीप्ता प्रमाणिक और मोहम्मद कैफ ने दो-दो विकेट लिये। ईशान पोरेल और शाहबाज अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने पहले खेलते हुए महिपाल लोमरोर नाबाद 122 और कुनाल सिंह राठौड़ (66) की पारियों की मदद से आठ विकेट पर 267 रन स्कोर बनाया। केरल की ओर से अखिन सथर ने तीन विकेट लिए। तुलसी थम्पी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की पूरी टीम 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 67 रन सिमट गई। केरल की ओर से सचिन बेबी ने सबसे अधिक 28 रन बनाये। राजस्थान से अनिकेत चौधरी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, अराफात खान को तीन विकेट मिले। खलील अहमद ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

तीसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विदर्भ महज 173 रन पर ढेर कर दिया। विदर्भ की ओर से शुभम दूबे ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से विजयकुमार वैशाख ने चार बल्लेबाजों को आउट किया। 173 रनों छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक ने रविकुमार समर्थ नाबाद 72 और कप्तान मयंक अग्रवाल 51 रन के अर्धशतकों की बदौलत 40.3 ओवर में 173 रन बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

चौथे क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने मुंबई को 48.3 ओवर में 227 रन पर ऑल आउट कर दिया। मुंबई की ओर से प्रसाद पवार ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। उनके अलावा शिवम दूबे ने 45 रन की पारी खेली। 228 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए तमिलनाडु ने बाबा इंद्रजीत सिंह के शतक नाबाद 103 की मदद से 43.2 ओवर में तीन विकेट 228 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। विजय शंकर ने 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com