रामकुमार की बेंगलुरु ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री

भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंक खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को दफान्यूज बेंगलुरु ओपन के एकल मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश दिया गया है।
रामकुमार की बेंगलुरु ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री
रामकुमार की बेंगलुरु ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्रीSocial Media

हाइलाइट्स :

  • रामकुमार रामनाथन को दफान्यूज बेंगलुरु ओपन के एकल मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश दिया गया है।

  • रामकुमार सात बार एटीपी चैलेंजर सर्किट पर एकल फाइनल में पहुंचे हैं।

  • एटीपी चैलेंजर इवेंट 12 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी को समाप्त होगा।

बेंगलुरु। भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंक खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को दफान्यूज बेंगलुरु ओपन के एकल मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ हालिया डेविस कप मुकाबले में भारत का नेतृत्व करने वाले रामकुमार सात बार एटीपी चैलेंजर सर्किट पर एकल फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने नवंबर 2021 में मनामा, बहरीन में अपना एकमात्र खिताब जीता था। दिलचस्प बात यह है कि रामकुमार ने अपना सातवां और आखिरी युगल चैलेंजर खिताब दो साल पहले हमवतन साकेत माइनेनी के साथ बेंगलुरु में जीता था।

रामकुमार ने कहा “ मैं बेहद खुश और आभारी हूं कि बेंगलुरु ओपन ने मुझे एकल मुख्य ड्रा वाइल्ड कार्ड प्रदान किया है। मैं टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा हूं। बेंगलुरु हमेशा मेरे लिए एक सुखद जगह रहा है और यहां मेरी कई विशेष यादें हैं। मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं पूरे संगठन को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने जा रहा हूं।”

बेंगलुरु ओपन रामकुमार के लिए सीज़न का दूसरा चैलेंजर टूर्नामेंट होगा, जिन्होंने क्वालीफायर के माध्यम से जनवरी में नॉनथाबुरी इवेंट में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट के निदेशक सुनील यजमन ने कहा “ रामकुमार एक अद्भुत प्रतिभा हैं और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने हाल ही में अपनी वापसी पर कर्नाटक में दो आईटीएफ एम25 विश्व टेनिस टूर प्रतियोगिताएं जीतीं और हमें उन्हें मुख्य ड्रॉ में शामिल करने पर गर्व है। वह बेंगलुरु ओपन के हकदार हैं। उनका वाइल्ड कार्ड भारतीयों को मजबूत बनाता है। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।” आयोजकों ने मनीष सुरेशकुमार और साई कार्तिक रेड्डी की टीम के साथ युगल मुख्य ड्रॉ में प्रज्वल देव और उनके साथी सिद्धांत बंथिया को वाइल्ड कार्ड प्रविष्टियाँ भी प्रदान की हैं।

यजमन ने कहा, “ हमने देश के खिलाड़ियों का समर्थन करने के अपने प्रयास में दो भारतीय जोड़ियों को वाइल्ड कार्ड प्रविष्टियां देने का भी फैसला किया है।” बेंगलुरु ओपन का आयोजन कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। एटीपी चैलेंजर इवेंट 12 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी को समाप्त होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com