Ranji Trophy : मनोज तिवारी और शाहबाज ने बंगाल को संभाला
Ranji Trophy : मनोज तिवारी और शाहबाज ने बंगाल को संभालाSocial Media

Ranji Trophy : मनोज तिवारी और शाहबाज ने बंगाल को संभाला

मनोज तिवारी और शाहबाज अहमद ने बंगाल को मध्य प्रदेश के खिलाफ दूसरे दिन नाजुक स्थिति से उबारकर स्टंप्स तक 5 विकेट पर 197 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया।

बेंगलुरु। अनुभवी बल्लेबाज मनोज तिवारी (नाबाद 84) और शाहबाज अहमद (नाबाद 72) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी ने बंगाल को मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल के दूसरे दिन नाजुक स्थिति से उबारकर स्टंप्स तक पांच विकेट पर 197 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया। बंगाल अभी पहली पारी में 144 रन से पीछे है।

इससे पहले मध्य प्रदेश ने छह विकेट पर 271 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 341 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री 134 से आगे खेलते हुए 165 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 327 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और एक छक्का लगाया। पुनीत दाते ने 37 गेंदों में 33 रन बनाये। बंगाल की तरफ से मुकेश कुमार ने चार और शाहबाज अहमद ने तीन विकेट लिए।

कुमार कार्तिकेय और पुनीत दाते ने दो-दो विकेट लेकर बंगाल को झकझोरा और उसका स्कोर पांच विकेट पर 54 रन कर दिया। इस नाजुक स्थिति में मनोज और शाहबाज ने अविजित शतकीय साझेदारी करके बंगाल को संकटकी स्थिती से बाहर निकाला। स्टंप्स के समय मनोज 182 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 84 और शाहबाज 149 गेंदों में नौ चौकों के सहारे 72 रन बनाकर क्रीज पर थे। बंगाल की पहली पारी में बढ़त हासिल करने की तमाम उम्मीदें इन दो बल्लेबाजों के मजबूत कंधों पर टिकी हुई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com