अच्छी गति से गेंद को घुमाने में माहिर हैं राशिद : ताहिर
अच्छी गति से गेंद को घुमाने में माहिर हैं राशिद : ताहिरSocial Media

अच्छी गति से गेंद को घुमाने में माहिर हैं राशिद : इमरान ताहिर

इमरान ताहिर का मानना है कि अच्छी गति के साथ हवा में गेंद को घुमाना बहुत कठिन होता है, लेकिन राशिद यह काम बेहद ही आसानी से कर लेते हैं।

मुम्बई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान से बेहद प्रभावित हैं। ताहिर का मानना है कि अच्छी गति के साथ हवा में गेंद को घुमाना बहुत कठिन होता है, लेकिन राशिद यह काम बेहद ही आसानी से कर लेते हैं। ताहिर ने क्रिकइंफ़ो के टी20 टाइम आउट कार्यक्रम में कहा, वह बड़े अलग तरह के गेंदबाज हैं और उनकी गति काफी ज्यादा है। आम तौर पर लेग स्पिनर जो होता है हवा में टर्न कराने के लिए गेंद को थोड़ा धीरे छोड़ता है।

पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और मयंक अग्रवाल भी राशिद की लेग स्पिन और गुगली को नहीं समझ पाते हैं। राशिद ने बाएं हाथ के शिखर धवन को टी20 मैचों में चार बार आउट किया है। वहीं मयंक एक बार उनका शिकार बने हैं। बात विकेटों के अलावा स्ट्राइक रेट का भी है। राशिद के खिलाफ शिखर 93 और मंयक 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को गुजरात और पंजाब के मुकाबले में राशिद को पावरप्ले में गेंद थमाई जा सकती है।

ताहिर ने आगे कहा, जिस तरह (राहुल) चाहर है, मैं हूं या कुलदीप (यादव) है जिसे गेंद को टर्न कराने के लिए थोड़ा छोडना पड़ता है। राशिद हवा में बड़ा तेज गेंद को घुमाते हैं और इसकी वजह से बल्लेबाज मुश्किल में होता है। अच्छी गति से गेंद को घुमाने में बड़े कम लेग स्पिनर माहिर हैं और इसलिए उनकी गेंदबाजी बाकी लेग स्पिनरों से सबसे अलग है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्पिनर ताहिर का मानना है कि आजकल के क्रिकेट में बल्लेबाजों के पास बहुत ज्यादा शॉट हैं। भले ही आपको लगता हो कि आप विरोधी टीम के बल्लेबाज पर हावी हो सकते हैं लेकिन आपको प्लान हमेशा तैयार रखना होता है।

उन्होंने कहा, मैं जब जाता था मेरे प्लान साफ होते थे। मैं बल्लेबाजों के वीडियो देखता था कि वह कहां शॉट्स मारते हैं और मुझे कहां हिट खाने हैं। जब आपके प्लान साफ होते हैं तो आप हमेशा किसी भी गेम में आत्मविश्वास के साथ जाते हैं। राशिद इस वक़्त विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज हैं और विविधता और पेस का बड़ा अच्छा इस्तेमाल करते हैं। यह ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी टीम अधिकतर मैच जीतती है और यह अच्छी बात है कि वह फील्डिंग भी अच्छी करते हैं और बैटिंग का भी लोहा मनवाया है इस आईपीएल में।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com