ऑस्ट्रेलिया के लिये 180 का लक्ष्य होगा चुनौतीपूर्ण : ऋचा घोष
ऑस्ट्रेलिया के लिये 180 का लक्ष्य होगा चुनौतीपूर्ण : ऋचा घोषSocial Media

ऑस्ट्रेलिया के लिये 180 का लक्ष्य होगा चुनौतीपूर्ण : ऋचा घोष

भारत की विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले कहा कि 180 रन का लक्ष्य कंगारुओं के लिये चुनौतीपूर्ण साबित होगा।
Published on

केप टाउन। भारत की विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले कहा कि 180 रन का लक्ष्य कंगारुओं के लिये चुनौतीपूर्ण साबित होगा। ऋचा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करना पसंद है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई है, लेकिन टॉस किसी के हाथ में नहीं होता, इसलिये जैसी भी परिस्थिति होगी, हम उसका सामना करेंगे।

उन्होंने कहा, हम नहीं जानते कि कल पिच कैसी होगी। फिलहाल यह अच्छी दिख रही है और अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो 180 रन तक बनाने का प्रयास करेंगे। अगर हम पहले गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें 140-150 तक रोकने की कोशिश करेंगे, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी है। ऋचा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण पिछले कुछ समय में भारत के लिये महत्वपूर्ण साबित हुई हैं। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध पहले विश्व कप मैच में 20 गेंदों पर 31 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध भी 34 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाये थे, हालांकि वह मैच भारत 11 रन से हार गया था।

ऋचा ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा, उतार-चढ़ाव सभी को देखने पड़ते हैं। मुझे भी देखने पड़े थे,लेकिन उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। बल्लेबाजी करने जाते समय मैं दबाव को बेहतर तरीके से सह सकती हूं। पिछले कुछ सालों में भारत को ऑस्ट्रेलिया से कई बार करारी शिकस्त मिली है, हालांकि ऋचा का मानना है कि मेग लैनिंग की टीम अपराजेय नहीं है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 22 महीनों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में जो एकमात्र हार देखी है, वह उसे भारत के हाथों दिसंबर 2022 में मिली थी।

ऋचा ने उस मैच का उल्लेख करते हुए कहा, ऑस्ट्रेलिया को हराया जा सकता है। हमने पिछली सीरीज में उन्हें एक मैच हराया था और हम पहले भी यह कर चुके हैं। वह एक मजबूत टीम है लेकिन हम उन्हें हरा सकते हैं। हम अपनी मानसिकता बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। खेल सभी का अच्छा है लेकिन जो टीम मानसिक रूप से बेहतर होगी वही जीतेगी। दिसंबर की घरेलू सीरीज में भले ही भारत ने एक मैच जीता था, लेकिन उसे श्रृंखला के अंत में 1-4 की हार मिली थी। ऋचा ने कहा कि उस श्रृंखला से भारत को ऑस्ट्रेलिया की कमजोरियों का पता चला है और हरमनप्रीत की टीम इस जानकारी का फायदा उठाना चाहेगी।

ऋचा ने कहा, हम ऑस्ट्रेलिया की कमजोरियां जानते हैं और हम इसके खिलाफ योजना बना रहे हैं। मैं यह नहीं कहूंगी कि वह (कमजोरी) क्या है क्योंकि तब वे तैयार होकर आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com