सेमीफ़ाइनल से पहले रिजवान ने दो रातें आईसीयू में बिताई थी

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को दूसरे सेमीफ़ाइनल से पहले दुबई के मीड्योर अस्पताल में 36 घंटे बिताए थे।
सेमीफ़ाइनल से पहले रिजवान ने दो रातें आईसीयू में बिताई थी
सेमीफ़ाइनल से पहले रिजवान ने दो रातें आईसीयू में बिताई थीSocial Media

दुबई। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को दूसरे सेमीफ़ाइनल से पहले दुबई के मीड्योर अस्पताल में 36 घंटे बिताए थे। पाकिस्तानी टीम के डॉक्टर ने कहा है कि उन्हें सीने में इंफ़ेक्शन था। गुरुवार को रिजवान ने 67 रन बनाए, जिसकी मदद से पाकिस्तान 176 के स्कोर तक पहुंच सकी। हालांकि उनका यह प्रयास बेकार रहा और पाकिस्तान पांच विकेट से मैच हार कर फ़ाइनल के दौड़ से बाहर हो गया।

टीम डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, उन्हें 9 नवंबर से ही सीने में जकड़न महसूस होने लगी थी। हालत सही नहीं होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उन्हें इससे उबरने के लिए दो रातें आईसीयू में बितानी पड़ीं। हालांकि आश्चर्यजनक रूप से वह मैच से पहले फिट हो गए, जो उनकी दृढ़ता को दिखाता है।

उन्होंने आगे कहा कि यह पूरे टीम प्रबंधन का निर्णय था कि इस खबर को मैच से पहले सामने नहीं आने दिया जाए। रिजवान की इस गंभीर हालत के बारे में जब पता चला जब टीम के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने मैच दौरान ब्रॉडकास्टर से बात की और इसकी जानकारी दी।

हेडेन ने कहा, एक रात पहले रिजवान फेफड़े की समस्या से जूझ रहे थे और अस्पताल में थे। वह एक योद्धा हैं और उन्होंने पूरी ताक़त के साथ पाकिस्तान के विश्व कप अभियान को थामा हुआ था।

इससे पहले बुधवार को फ़्लू के कारण रिजवान और शोएब मलिक अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बन पाए थे। दोनों का कोरोना टेस्ट भी हुआ था और दोनों निगेटिव भी आए थे। हालांकि रिजवान को 9 नवंबर को ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन फिर उन्हें उनके होटल के कमरे में ही मेडिकल निगरानी में रखा गया। रिजवान इस विश्व कप में 281 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ उनके कप्तान बाबर आजम ही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com