रोहन बोपन्ना ने जीत के साथ डेविस कप करियर में लगाया पूर्ण विराम
रोहन बोपन्ना ने जीत के साथ डेविस कप करियर में लगाया पूर्ण विरामSocial Media

Davis Cup : रोहन बोपन्ना ने जीत के साथ डेविस कप करियर में लगाया पूर्ण विराम

रोहन बोपन्ना ने रविवार को यहां डेविस कप विश्व ग्रुप -2 के युगल मुकाबले में जीत के साथ अपने डेविस कप करियर को शानदार पूर्ण विराम दिया।

हाइलाइट्स :

  • डेविस कप में रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी ने मोरक्को के इलियट बेनचेट्रिट और यूनुस लालामी लारौसी को हराया।

  • रोहन बोपन्ना ने अपने डेविस कप करियर को शानदार पूर्ण विराम कर दिया।

  • रोहन बोपन्ना अमेरिकी ओपन 2023 में पुरुष युगल वर्ग के उप-विजेता थे।

  • डेविस कप 120 वर्षों से अधिक के समृद्ध इतिहास के साथ दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पुरुष टेनिस टीम प्रतियोगिता है।

लखनऊ। रोहन बोपन्ना ने रविवार को यहां डेविस कप विश्व ग्रुप -2 के युगल मुकाबले में अपने जोड़ीदार युकी भांबरी के साथ एकतरफा मुकाबले में मोरक्को के इलियट बेनचेट्रिट और यूनुस लालामी लारौसी को 6-2, 6-1 से हरा कर अपने डेविस कप करियर को शानदार पूर्ण विराम दिया।

43 वर्षीय रोहन बोपन्ना का डेविस कप करियर में यह आखिरी मुकाबला था। उन्होने अपने जोड़ीदार युकी भांबरी के साथ विजयंत खंड हार्ड कोर्ट में खेले गये मैच में मोरक्को के खिलाड़ियों के पांव जमने से पहले ही उखाड़ दिये। अमेरिकी ओपन में युगल वर्ग का फाइनल खेल कर लखनऊ आये विश्व के नंबर सात खिलाड़ी ने कोर्ट में अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया और एक घंटे 11 मिनट तक चले मैच में अपने प्रतिद्वंदियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

जीत के बाद कोर्ट पर मौजूद प्रशंसकों ने खड़े होकर ताली बजाते हुये उनको विदाई दी। भावुक बोपन्ना ने कोर्ट पर भारतीय टीम की जर्सी उतार कर डेविस कप को अलविदा कहा। भारत के उम्रदराज खिलाड़ी ने डेविस कप के करियर के दौरान 13 युगल मुकाबलों समेत कुल 33 मैच खेले जिनमें से 23 में उनके खाते में जीत आयी।

इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी कमजोर दिख रही मोरक्को पर पूरी तरह हावी रहे। मोरक्को के खिलाड़ी अपनी सर्विस बचाने के लिये संघर्ष करते नजर आये। भारत ने पहला सेट मात्र 34 मिनट में अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी बोपन्ना ने सर्विस का शानदार नमूना पेश किया लेकिन तीसरे गेम में भांबरी की सर्विस पर मोरक्को की टीम ने एक ब्रेक प्वाइंट हासिल किया। भारतीय टीम हालांकि इसे बचाने में सफल रही।

मोरक्को के यूनुस ने चौथे गेम में अपनी सर्विस पर स्कोर 40-0 कर दिया था लेकिन इसके बाद उनका अपनी सर्विस पर नियंत्रण नहीं रहा, नतीजन भारत ने यह मुकाबला जीत लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com